Breaking Newsदिल्लीदेश

भारतीय पोस्ट ऑफिस में बंपर भर्ती

98083 रिक्त पदों पर होगी भर्ती

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
दिल्ली. संचार मंत्रालय के तहत आने वाले भारतीय पोस्ट ऑफिस (Bumper Recruitment in Indian Post Office) जो कि एक सरकार द्वारा संचालित डाक प्रणाली है.देश भर के डाक विभाग खंडों में 98083 रिक्त पदों के भर्तियां जारी की हैं. इन पदों 59099 पद पोस्टमैन, 1445 पद पुरुष गार्ड और  बाकी मल्टी टास्किंग स्टाफ के उम्मीदवारों के लिए प्रदान किया जाएगा.
जिन छात्रों ने अपनी 10वीं/12वीं की परीक्षाएं पूरी कर ली हैं और सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, वे इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को पोस्ट ऑफिस वेकेंसी 2022 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर संबंधित वेकेंसी की जानकारी ले सकते हैं.
पात्रता मापदंड
उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले पात्रता मानदंड की जांच करनी चाहिए. हालांकि, उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका के माध्यम से संभावित पात्रता मानदंड की जांच कर सकते हैं.
पोस्टमैन: उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं/12वीं पास होना चाहिए.
मेलगार्ड: उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं/12वीं पास होना चाहिए. बुनियादी कंप्यूटर कौशल की जानकारी होनी चाहिए.
एमटीएस: उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं/12वीं पास होना चाहिए. बुनियादी कंप्यूटर कौशल का ज्ञान अवश्य होना चाहिए.
इंडिया पोस्ट ऑफिस भर्ती 2022 के लिए रिक्तियों की संख्या
रिक्तियों की कुल संख्या – 98083
1. डाकिया – 59099
2. मेलगार्ड – 1445
3. मल्टी-टास्किंग (एमटीएस) – 37539
आयु सीमा
भारतीय डाक के अनुसार, इसने पोस्टमैन, मेल गार्ड, एमटीएस नौकरी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष निर्धारित की है.
एसटी / एससी उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट 5 वर्ष है, ओबीसी 3 वर्ष है, ईडब्ल्यूएस – एनए, पीडब्ल्यूडी 10 वर्ष है, पीडब्ल्यूडी + ओबीसी 13 वर्ष है, पीडब्ल्यूडी + एससी / एसटी 15 वर्ष है.
वेतन
33718 रुपए से 35370 रुपए
यह भर्तियां विभिन्न राज्यों के डाक विभागों में निकाली गई हैं. इच्छुक आवेदनकर्ता अपने पसंदीदा पद के डाक विभाग की वेबसाइट पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Related Articles

Back to top button