Breaking Newsक्राइममुंबई
बीएमसी कंट्रोल में फोन मुंबई को बम से उड़ाने की धमकी
आरोपी नसिमुल हसन रफीउल हसन शेख मालवणी से गिरफ्तार

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. गुरुवार को मुंबई शहर में बकरीद और अषाढ़ी एकादशी एक साथ मनाई जा रही थी. सब जगह पुलिस बंदोबस्त में व्यस्त थी, इस बीच दोपहर 2.29 बजे बीएमसी कंट्रोल रूम में फोन आया जिसमें धमकी दी गई कि आज मुंबई को बम से उड़ा देंगे. (Threatened to blow Mumbai with a bomb called in BMC control)
इस धमकी की सूचना तुरंत बीएमसी कंट्रोल रूम से मुंबई पुलिस को दी गई. त्योहार में व्यस्तता के बावजूद हरकत में आई मुंबई पुलिस ने बीएमसी कंट्रोल रूम में आए फोन नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी. पुलिस को पता चला कि यह फोन मालवणी से आया है. आनन फानन में पुलिस अधिकारी मलाड पश्चिम के मालवणी स्थिति अब्बासिया कंपाउंड आजम नगर पहुंच कर आरोपी नसिमुल हसन रफीउल हसन शेख (50) को हिरासत में ले लिया. आरोपी कोई काम नहीं करता है. पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सवा घंटे के भीतर आरोपी को 3.42 बजे गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जानबूझ कर समाज में तनाव निर्माण करने सार्वजनिक शांति बिगाड़ कर जनता के मन में खौफ पैदा करने और अन्य नागरिकों की सुरक्षा में लगी पुलिस की उपाय योजना को क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से बीएमसी कंट्रोल रूम में फोन कर मुंबई को बम से उड़ाने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी भादंसं की धारा 505(2) 505(1) (ब), 177,182, 507 के तहत मालवणी पुलिस स्टेशन में अपराध दर्ज किया है.