एमएमआरमुंबई

फिर बढ़ा तापमान, बीमारी बढ़ने का खतरा

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. इस महीने के दूसरे सप्ताह में तापमान 40डिग्री पार कर गया था. दो तीन दिन की राहत के बाद एक बार पारा चढ़ने लगा है. मौसम विभाग(IMD) ने तापमान बढ़ने की चेतावनी जारी की है. तापमान बढ़ने से बीमारी बढ़ने की संभावना है.
पिछले सप्ताह महाराष्ट्र के कई हिस्सों में बूंदा बादी हुई थी. आसमान में बादल छाने से लोगों की राहत मिली थी लेकिन पश्चिम हिमालय और गुजरात की तरफ से लू चलने की चेतावनी जारी की गई है. आईएमडी ने कहा है कि मध्यप्रदेश के पश्चिमी भाग, विदर्भ, राजस्थान, दक्षिण पंजाब, हरियाणा, बिहार, झारखंड, उत्तर मध्य महाराष्ट्र और मराठवाडा में 29 से 31 मार्च को दुबारा लू चलने की संभावना जताई गई है.
रविवार को मुंबई में तापमान ने लोगों के पसीने निकाल दिए थे. सोमवार को भी चिलचिलाती धूप से लोग बेहाल रहे.
 उत्तर भारत से आने वाली लू भरी हवाओं के कारण शरीर झुलसने लगा है. कई राज्यों में पहले की तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है. उपरलू के थपेड़ों के कारण महाराष्ट्र के तापमान में भी 2से 3 डिग्री की वृद्धि होने की संभावना है. मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों में दक्षिण भारत के राज्यों, तामिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में बरसात का भी अनुमान लगाया है.

Related Articles

Back to top button