नवाब मलिक के बेटे फराज मलिक और विदेशी पत्नी पर एफआईआर दर्ज
विदेशी पत्नी का वीजा लगाने जमा किया फर्जी दस्तावेज

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई . एनसीपी नेता व पूर्व मंत्री नवाब मलिक ( Faraz Nawab Malik) के बेटे फराज मलिक और उनकी विदेशी पत्नी हेमलिन (Hemleen faraz Malik) पर कुर्ला पुलिस ने एफआईआर Fake Visa Documents) दर्ज किया है. दाऊद इब्राहिम से कथित संबंधों लेकर जेल की सजा काट (अस्पताल में) रहे नवाब मलिक के बेटे भी अब फर्जी वाडा करके मुश्किल में घिर गए हैं. कुर्ला पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर से संपत्ति खरीद कर ईडी की जाल में फंसे नवाब मलिक और परिवार द्वारा की गई आपराधिक कार्यों से छुटकारा मिलता नहीं लग रहा है. फराज मलिक फ्रांस मूल की नागरिक हेमलिन से दूसरा निकाह किया है.
पत्नी को वीजा दिलाने के लिए दिए गए आवेदन में फर्जी दस्तावेज जमा कराए थे. फराज नवाब मलिक और उनकी बीबी हेमलिन पर कुर्ला पुलिस ने भादंसं की धारा 420,465,468, 471,34 के साथ धारा 14 विदेशी व्यक्ति अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज किया है.
इस बारे में भाजपा नेता मोहित कंबोज भारतीय (Mohit Kamboj Bharatiya) ने ट्वीट कर कहा कि मियां नवाब मलिक के पुत्र फराज मलिक ने अपनी दूसरी विदेशी पत्नी ( French Resident) हेमलिन को वीसा आवेदन में फर्जी दस्तावेज जमा कराए थे. उन पर मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है. दूसरों को फर्जी बताने वाले खुद कितने फर्जी हैं.




