आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. आयकर विभाग के 72 घंटों की जांच से अभी रिलैक्स मिला ही था कि शिवसेना उप नेता और स्थायी समिति अध्यक्ष यशवंत जाधव एक और जांच के दायरे में आ गए हैं. यशवंत जाधव पर जिस प्रधान डीलर्स प्रा. लि. के जरिए पैसे को यूनाइटेड अरब अमीरात भेजने का आरोप लगा है उसे शेल कंपनी बताया जा रहा है. शुक्रवार सुबह आयकर विभाग जाधव के यहां तलाशी अभियान शुरु किया था जो कि सोमवार सुबह 10 बजे तक चला. अब कॉरपोरेट अफेयर मंत्रालय (MCA) जाधव की कंपनियों की जांच शुरू की है. इससे जाधव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
बतादें कि कॉरपोरेट अफेयर मंत्रालय वित्त मंत्रालय के अंतर्गत काम करता है. इसी के तहत मनी लांड्रिंग, चिटफंड कंपनियों की भी जांच की जाती है. कॉरपोरेट अफेयर मंत्रालय यह देखेगा कि जाधव ने कितना काला धन सफेद किया और कैसे उसे देश से बाहर ले जाया गया.
जाधव परिवार आयकर विभाग की चार दिन तक चली जांच से अभी पूरी तरह उभरा भी नहीं था कि अब एमसीए ने भी जाधव की कंपनियों की तलाशी शुरु कर दी है.