कर्ज के बोझ से दबे मशहूर कला निर्देशक नितिन देसाई ने की आत्महत्या
स्टूडियो में फांसी लगा कर दी जान

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मशहूर कला निर्देशक नितिन चंद्रकांत देसाई (Nitin Desai Suicide) कर्जत स्थित अपने एनडी स्टूडियो में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वे 58 वर्ष के थे. उनके शव के आसपास कोई ‘सुसाइड नोट’ नहीं मिला. उनकी अकस्मात मौत से फिल्म इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया है. (Debt burdened famous art director Nitin Desai commits suicide)
नितिन देसाई का नाम फिल्म इंडस्ट्री के प्रमुख कला निर्देशकों में लिया जाता है. नितिन चंद्रकांत देसाई ने अपने करियर के दौरान परिंदा, हम दिल दे चुके सनम, 1942 – ए लव स्टोरी, राजू चाचा, रंगीला, दौड़, इश्क, देवदास, हरिश्चंद्र की फैक्ट्री जैसी कई शानदार फिल्मों का कला निर्देशन किया. कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू में उन्होंने अपना दर्द बयां करते हुए कहा था कि उनके मन में आत्महत्या के ख्याल आ रहे थे. उनकी इस तरह मौत की खबर तब आई जब उनके दोस्तों को लगा कि वह निराशा की स्थिति से बाहर आए हैं. कला निर्देशन में उनके योगदान के लिए नितिन चंद्रकांत देसाई को राज्य, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था. छत्रपति शिवाजी महाराज की शानदार जीवनी बताने वाला उनका धारावाहिक ‘राजा शिव छत्रपति’ मराठी टेलीविजन पर बेहद सफल रहा. इस सीरीज में छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार डॉ. अमोल कोल्हे ने निभाई थी जो एनसीपी के मौजूदा सांसद हैं. हमेशा भव्यता के प्रति आसक्त रहने वाले नितिन चंद्रकांत देसाई जैसे गहन कलाकार के जीवन का इस तरह अंत होना कई लोगों को दुखी कर गया है.
नितिन चंद्रकांत देसाई ने एक वित्तीय संस्थान से करीब 180 करोड़ रुपए का कर्ज लिया था. इस ऋण के लिए, उन्होंने क्रमशः 26, 5.89 और 10.75 एकड़ की तीन संपत्तियां गिरवी रखी थीं. कर्ज की रकम 250 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है. उक्त वित्तीय कंपनी ने ऋण खाते को दूसरी कंपनी में स्थानांतरित कर दिया.
ऋण वसूली के लिए वित्तीय कंपनी ने देसाई पर केस किया था. रायगढ़ जिला कलेक्टर को ऋण की वसूली नहीं होने पर देसाई की संपत्ति जब्त करने की अनुमति प्राप्त करने का अनुरोध प्राप्त हुआ था. 2002 (कर्ज वसूली) अधिनियम संपत्ति की कुर्की द्वारा ऋण राशि की वसूली का प्रावधान करता है. हालांकि, इस बात की कोई पुख्ता जानकारी नहीं है कि देसाई के स्टूडियो को लेकर ऐसा कोई फैसला लिया गया है.
खालापुर कर्जत के विधायक महेश बालदी ने कहा कि लगता है कि नितिन देसाई ने कर्ज से परेशान होकर और कर्ज न चुका पाने की वजह से आत्महत्या की हो. नितिन देसाई ने आज सुबह 4:30 बजे कर्जत स्थित अपने एनडी स्टूडियो में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उन्होंने आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या की है