Breaking Newsदिल्लीदेश

Budget Live: खिलौने, साइकिल, ऑटोमोबाइल सस्ते: सीतारमण

बड़ा ऐलान: सात लाख तक टैक्स में छूट, सीतारमण

आईएनएस न्यूज नेटवर्क बजट लाइव

Budget 2023 India Live Updates in Hindi: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण साल 2023-2024 के लिए केंद्रीय बजट पेश किया. निर्मला सीतारमण का यह पांचवां बजट था. अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 से पहले मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण केंद्रीय बजट  पेश कर दिया गया. पिछले दो सालों की तरह इस साल भी यूनियन बजट पेपरलेस रहा. मंगलवार को बजट सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि पूरी दुनिया की नजर भारतीय बजट पर है. सीतारमण ने इस बजट में 7 प्राथमिकताओं का जिक्र किया.

नये टैक्स स्लैब की दरें

0 से तीन लाख 0 %

3 से 6 लाख पर 5%

6 से 9 लाख पर 10 %

9 से 12 लाख परि15%

12 से 15 लाख पर 20%

15 लाख से ज्यादा पर 30 % टेक्स 

– पुरानी टैक्स व्यवस्था खत्म की गई

– वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टैक्स को लेकर बड़ा ऐलान किया. अब 7 लाख रुपए तक की सालाना कमाई तक कोई टैक्स नहीं देना होगा. अभी यह सीमा 5 लाख रुपए थी. 

– चांदी पर कस्टम ड्यूटी बढ़ा

– इस साल 6=5 करोड़ आईटीआर की प्रोसेसिंग हुई

– लिथियम आयन के आयात पर कस्टम ड्यूटी में छूट 

आगामी 3 वर्षों में केंद्र सरकार 3.5 लाख आदिवासी छात्रों के लिए 740 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय शुरू करेगी. बता दें कि अब तक देश भर में कुल 689 ईएमआरएस मंजूर किए जा चुके हैं और इनमें से 394 काम कर रहे हैं.

 – महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू होगी.  इसमें महिलाओं को 2 लाख की बचत पर 7.5% का ब्याज़ मिलेगा. वरिष्ठ नागरिक खाता स्कीम की सीमा 4.5 लाख से 9 लाख की जाएगी.

– खिलौने, साइकिल, ऑटोमोबाइल सस्ते होंगे
– इलेक्ट्रोनिक वाहन सस्ते होंगे
– विदेश से आने वाली चांदी की चीजें महंगी होंगी. 
– देशी किचन चिमनी महंगी होगी
– कुछ मोबाइल फोन, कैमरे के लेंस सस्ते होंगे.
– सिगरेट महंगी होगी

– बजट में रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ रुपए के पूंजीगत परिव्यय का प्रावधान किया गया है. यह अब तक का सबसे बड़ा आवंटन है. यह 2013-14 में दिए गए आवंटन से नौ गुना ज्यादा है. खाद्यान्न और बंदरगाहों को जोड़ने पर विशेष ध्यान दिया गया है. 50 अतिरिक्त एयरपोर्ट, हेलिपैड, वाटर एयरोड्रोम का नवीनीकरण किया जाएगा ताकि क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ावा दिया जा सकता है.

– केद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि ऊर्जा सुरक्षा के क्षेत्र में 35 हजार करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में 20,700 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा.

आवश्यक व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के लिए स्थायी खाता संख्या रखने के लिए पैन का उपयोग निर्दिष्ट सरकारी एजेंसियों के सभी डिजिटल सिस्टम के लिए एक सामान्य पहचानकर्ता के रूप में किया जाएगा.

वैकल्पिक उर्वरकों को बढ़ावा देने के लिए पीएम प्रणाम योजना की शुरूआत की जाएगी। गोबरधन स्कीम के तहत 500 नए संयंत्रों की स्थापना की जाएगी

अगले 3 सालों में एक करोड़ किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए मदद की जाएगी. 10,000 बायो इनपुट रिसोर्स सेंटर खोले जाएंगे.

युवाओं को अंतरराष्ट्रीय अवसरों के लिए कुशल बनाने के लिए विभिन्न राज्यों में 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर स्थापित किए जाएंगे. 

50 पर्यटन स्थलों की पहचान करके घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटन को संपूर्ण पैकेज के रूप में विकसित किया जाएगा. राज्यों को राजधानी में Unity Mall खोलने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. इसके तहत वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट और हैंडीक्राफ्ट आइटम को बढ़ावा मिलेगा.

दिल्ली.– बजट 2023-24  भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था,  भारतीय अर्थव्यवस्था को दुनिया मानती है चमकता सितारा -निर्मला सीतारमण 

– देश भर में 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर स्थापित होंग – सीतारमण 

कृषि-स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करने के लिए एग्रीकल्चर एक्सीलेटर फंड बनाया जाएगा- सीतारमण

– पहचान पत्र के तौर पर पैन को मिलेगी मान्यता 

 

– बजट 2023-24 प्रधानमंत्री आवास योजना का खर्च 66 प्रतिशत बढ़ा – सीतारमण 

Related Articles

Back to top button