Breaking News
म्हाडा इस वर्ष मुंबई में निकालेगा 4000 घरों की लॉटरी
पहाड़ी गोरेगांव में बन कर तैयार हुए फ्लैट

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई उपनगर में सस्ते दर पर घर खरीदने की चाहत रखने वाले ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. म्हाडा द्वारा पहाड़ी गोरेगांव ( Pahadi Goregaon) में 2683 घरों के साथ कुल 4000 (MHADA lottery Draw) घरों के लिए फरवरी में लॉटरी निकालने जा रहा है.
इसके अलावा मुंबई के वडाला, विक्रोली, तथा दक्षिण मुंबई में भी कुछ घरों की लॉटरी निकाली जाएगी. कुल मिलाकर म्हाडा मुंबई मंडल 4000 घरों की लॉटरी फरवरी में निकालने जा रहा है.
म्हाडा द्वारा निर्मित इन 23 मंजिला इमारत में आर्थिक रुप से कमजोर और निम्न आय वर्ग के लिए घरों को तैयार कर दिया गया है. म्हाडा ने 7 इमारतों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया है.
https://www.instagram.com/reel/CnodJ_vP4lw/?igshid=OGQ2MjdiOTE=
पहाडी गोरेगांव 2683 फ्लैट
इस वर्ष मार्च महीने में आने वाली लॉटरी में आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के लिए 1947 फ्लैट और एलआईजी के 736 फ्लैट शामिल किए जाएंगे. ईडब्ल्यूएस फ्लैटों की कीमत करीब 35 लाख और एलआईजी फ्लैट की कीमत 45 लाख तक हो सकती है.

पहाड़ी गोरेगांव में जिस जगह पर इमारतों का निर्माण किया जा रहा है वह पहाड़ी मेट्रो स्टेशन से कुछ मीटर की दूरी पर है. म्हाडा अधिकारी ने बताया कि जिस तरह एचआईजी वर्ग की इमारतों में सुविधाएं दी जाती है वही सुविधाएं इन इमारतों में भी दी जाएंगी. म्हाडा ने इन इमारतों का निर्माण निजी बिल्डरों द्वारा निर्मित इमारतों के टक्कर का बनाया है. म्हाडा इमारतों का कंस्ट्रक्शन शिर्के ग्रुप कर रहा है. शिर्के ग्रुप ने म्हाडा घरों के निर्माण में बदलाव कर दिया है. अब उच्च क्वालिटी के घर बन रहे जो निजी बिल्डरों के लिए चुनौती साबित हो रहे हैं.
म्हाडा कांप्लेक्स में स्वीमिंगपूल, पार्किंग की सुविधा
पहाड़ी गोरेगांव के प्लाट बी पर एक 35 मंजिला इमारत का निर्माण किया जा रहा है. इस इमारत के फ्लैट 2 BHK,3 BHK हैं. यहां पर 3 मंजिला पोडियम पार्किंग, स्वीमिंगपूल, गार्डन आदि का भी निर्माण किया जा रहा है. म्हाडा की इमारतों में इस तरह की सुविधाओं की कल्पना भी नहीं की जा सकती थीं, लेकिन म्हाडा अब हाउसिंग सेक्टर के बड़े खिलाड़ियों को टक्कर दे रहा है वह भी सस्ती कीमत पर घर उपलब्ध कराकर. कंस्ट्रक्शन और सुविधाओं में सुधार के कारण म्हाडा का घर खरीदने वालों का क्रेज भी बढ़ता जा रहा है.