Breaking News

बांद्रा बेहराम नगर में 5 मंजिला झोपड़ा गिरा 7 घायल

फायर ब्रिगेड, पुलिस, बीएमसी बचाव कार्य में जुटे

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Mumbai House Collapse :  मुंबई बांद्रा स्थित बेहराम नगर में 26 जनवरी 2022 शाम 4 बजे 5 मंजिला झोपड़े में आग लगने के बाद पूरा झोपड़ा गिर जाने  से 7 लोग घायल हो गए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ताड़देव के सचिनम् हाईट्स की घटना अभी ताजी ही थी कि दूसरी दुर्घटना घट गई. सचिनम् हाईट्स दुर्घटना में 7 लोगों की मौत हो गई थी और 29 लोग घायल हो गए थे.
बीएमसी आपदा विभाग के अनुसार फायर ब्रिगेड की 5 फायर इंजन, 1 रेस्क्यू वैन और 6 एंबुलेंस को लोगों के बचाव कार्य के लिए लगाया गया है.
अब तक मलबे से 7 लोगों को निकाला गया है, जिनमें से 4 को वीएन देसाई और 3 को बांद्रा के भाभा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बांद्रा पूर्व के ए के मार्ग बेहराम नगर रजा मस्जिद के पास यह दुर्घटना हुई है. फायर ब्रिगेड, पुलिस, स्थानीय बीएमसी वॉर्ड के कर्मचारी दुर्घटना स्थल पर मलबे में दबे लोगों को खोजने में लगे हैं. तंग और संकरी गली होने के कारण बचाव कार्य में परेशानी हो रही है.
दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य शुरु कर दिया था.
मुंबई का बेहराम नगर वह इलाका है जहां झोपड़े नियमों को ताक पर रख कर उंचाई हासिल करते जा रहे हैं. मुंबई में ग्राउंड+एक झोपडे़ बनाने की अनुमति है. लेकिन स्थानीय बीएमसी अधिकारियों के भ्रष्टाचार के कारण झोपड़ों की उंचाई 7 मंजिल तक बढ़ा दी गई है.
बीएमसी से प्राप्त जानकारी के अनुसार
घायलों के नाम इस प्रकार हैं.
वी एन देसाई अस्पताल
1.नाहिद परवीन शेख महिला/19,
2. नगमा शाकिर शेख महिला/15
3.मोहम्मद नसीम खान पु/59
4.मोहम्मद अकीब शाकिर हुसेन पु/24
भाभा अस्पताल
5.जावेद मो. युनुस  पु/33
 6 नाजिया मो. जाकिर हुसेन म/19
7.संतोष कुमार मंडल पु/29
सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है.

Related Articles

Back to top button