पका खाना खिलाने से 54 गायों की मौत, 30 बीमार
कोल्हापुर जिले के कणेरी मठ की घटना

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Kaneri Matha: कोल्हापुर जिले के कनेरी मठ में पिछले चार दिनों से पंच महाभूत महामंगल समारोह (Panch Mahabhut Mahamangal Even) चल रहा है. इस घटना के दौरान एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां स्थित गोशाला में गायों को पका बासी खाना खिलाने से अब तक 54 गायों की मौत हो चुकी है. 30 बीमार होकर मरणासन्न स्थिति में पहुंच गई हैं. कनेरी मठ गौशाला (Kaneri Matha Goshala) में हजारों गाएं रखी गई हैं. (Kolhapur Kaneri Matha 54 cows died, 30 sick after being fed cooked food)
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में अचानक हुई इस घटना से कनेरी मठ में हड़कंप मच गया है. कनेरी मठ में इस समय पंचमहाभूत महामंगल समारोह चल रहा है. इस समारोह के दौरान अब तक 54 गायों की मौत हो चुकी है. जबकि 30 गाय की हालत गंभीर बनी हुई है.
यहां बासी खाना खिलाने से गायों की मौत होने की चर्चा है. गंभीर गायों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. मठ में ही देशी गायों की एक बड़ी गोशाला है. इस गोशाला में हजारों गाएं हैं. आरोप लगाया जा रहा है कि मठ प्रशासन इसे छिपाने की कोशिश कर रहा है.
गौरतलब हो कि हजारों देशी और दुर्लभ गायों का संरक्षण करने वाले इस मठ की तरफ से आयोजित पंचमहाभूत महामंगल समारोह चल रहा है. राज्य सरकार ने इसके लिए 2 करोड़ रुपए दिए थे. उसके बाद भी मठ की तरफ से बड़ी मात्रा में नागरिकों से भोजन मंगाया गया. बचा हुआ भोजन गौशाला में रख दिया गया जिसे खाकर गायें बीमार पड़ गईं. फिलहाल बीमार गायों का इलाज किया जा रहा है. मठ की तरफ से इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.




