Breaking Newsगोवा

कई दशकों तक बीजेपी का मुकाबला नहीं

प्रशांत किशोर ने कांग्रेस को दिखाया आईना

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
पणजी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मोदी लहर खत्म होने का इंतजार कर रही कांग्रेस को चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने आईना दिखाया है.

प्रशांत किशोर ने गोवा में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि अब दशकों तक  कांग्रेस को केंद्र की सत्ता पाने का ख्वाब देखना बंद कर देना चाहिए. जिस तरह से कांग्रेस  40 वर्षों तक देश की सत्ता पर कायम रही उसी तरह अब कई दशकों तक बीजेपी का दबदबा कायम रहेगा. प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वह संभवतः किसी वहम हैं कि बीजेपी सिर्फ मोदी लहर तक ही सत्ता में रहने वाली है.

 कहीं नहीं जा रही बीजेपी

  प्रशांत किशोर ने गोवा के म्यूजियम में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘बीजेपी चाहे जीते या हारे, लेकिन वह भारतीय राजनीति के केंद्र में बनी रहेगी. उन्होंने कहा बीजेपी कहीं नहीं जा रही है. एक बार आप भारत में 30 फीसदी वोट पा लेते हैं तो आप इतनी जल्दी कहीं नहीं जा रहे. इसलिए इस चक्रव्यूह में कभी न फंसे कि लोग गुस्सा हो रहे हैं और वे मोदी को उखाड़ फेकेंगे. हो सकता है लोग मोदी को हटा दें, लेकिन बीजेपी फिर भी कहीं नहीं जा रही. आपके अगले कई दशकों तक बीजेपी का सामना करना पड़ेगा.
मोदी की ताकत का राहुल को अंदाजा नहीं
किशोर ने कहा कि राहल गांधी मोदी की ताकत का अंदाजा नहीं लगा पा रहे हैं. उनके साथ यही सबसे बड़ी समस्या है.  वह सोचते हैं कि यह कुछ समय की बात है, जब तक लोग मोदी को सत्ता से बेदखल कर देंगे. प्रशांत ने कहा कि यह तो नहीं होने वाला’.  ‘जब तक आप मोदी की ताकत समझ नहीं लेते और उनकी मजबूती को मान नहीं लेते, तब तक आप उनका सामना नहीं कर पाएंगे. मुझे जो समस्या दिखती है वह यह है कि लोग मोदी की ताकतों को समझने में ज्यादा समय नहीं दे रहे, वे ये नहीं समझ रहे कि मोदी इतने पॉप्युलर कैसे हो रहे हैं. अगर आपको यह पता होगा, तब ही आप उनका सामना कर सकेंगे.’
प्रशांत किशोर चुनावी रणनीती बनाने और उसे इम्प्लीमेंट करने में माहिर हैं. वे  पहले बीजेपी के लिए रणनीति बनाते थे. बीजेपी को केंद्र की सत्ता में लाने में उनकी रणनीति बहुत कारगर साबित हुई. बीजेपी के अलावा जेडीयू, पंजाब कांग्रेस और पश्चिम बंगाल में ममता के लिए रणनीति तैयार की. इन जगहों पर पार्टियां सत्ता पाने में कामयाब रही. उनके कांग्रेस में जाने की चर्चा थी लेकिन बात नहीं बनी. फिलहाल वे तृणमूल कांग्रेस के लिए देश भर में जमीन तैयार कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button