Breaking News

नाले में गिरने से 18 महीने के मासूम की मौत

आज शाम की घटना, परिवार का रोकर हुआ बुरा हाल

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. आज शाम 6.30 बजे भांडुप पश्चिम गांव देवी रोड, मौर्या हाल के पास खुले नाले में गिरने से डेढ़ साल के बच्चे की मौत हो गई. मासूम की दुखद मौत से परिवार का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है. लड़के को नाले से निकाल कर एमटी अग्रवाल अस्पताल ले जाया गया, जहां  डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. (18 Month old child died after falling in drain)

एस वार्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव देवी रोड पर मुख्य नाला ज्यादातर खुला हुआ है, लेकिन कुछ स्थानों पर स्थानीय निवासियों ने अपनी सुविधा के अनुसार नाले को ढक दिया है, उक्त पीड़ित के परिवार ने भी अतिक्रमण करके नाले को बंद कर दिया था. नाले के उपर बनाए गए टॉयलेट के अपशिष्ट पाइप के निकास के लिए छोटा सा छेद छोड़ दिया था, पता चला कि बच्चा इसी छेद से नाले में गिर गया था. वार्ड और एसडब्लूडी कर्मचारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. बच्चे का नाम कृष्णा ओमप्रकाश गुप्ता है.

 

Related Articles

Back to top button