Breaking News
हो गया ऐलान शिवसेना यूबीटी अपने दम पर लड़ेगी बीएमसी चुनाव, कांग्रेस का क्या होगा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) बीएमसी सहित महाराष्ट्र की सभी महानगरपालिका का चुनाव अपने दम पर अकेले लड़ेगी.इसकी घोषणा संजय राऊत ने की. राउत ने कहा कि महिला कार्यकर्ताओं को मौका देने और पार्टी को मजबूत करने के लिए शिवसेना इस चुनाव में अपने दम पर लड़ेगी. वह नागपुर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. (Shivsena UBT will fight BMC elections on its own, what will happen to Congress)
स्थानीय निकाय चुनाव के बारे में पूछे जाने पर संजय राउत ने कहा कि हम मुंबई और नागपुर तक अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे. जो होगा सो देखा जाएगा. हमें इसे एक बार आज़माना होगा. हम मुंबई, ठाणे, पुणे, नागपुर का चुनाव गठबंधन के बिना लड़ेंगे. राउत ने कहा कि आघाड़ी में रहते हुए कार्यकर्ताओं को लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ने का मौका नहीं मिलता है. इसका असर पार्टी के विकास पर पड़ता है. इसलिए हमें मनपा चुनाव, जिला परिषद और नगर पंचायत चुनाव अपने दम पर लड़कर अपनी-अपनी पार्टियों को मजबूत करेंगे.
शिवसेना के अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा से अब कांग्रेस का क्या होगा. कांग्रेस शिवसेना यूबीटी के दम पर बीएमसी चुनाव में खुद को मजबूत करने का सपना पाले बैठी थी, लेकिन उसका यह सपना टूटता नजर आ रहा है.
मुंबई कांग्रेस के अधिकांश नेता पार्टी छोड़ चुके हैं. कांग्रेस के पास 27 नगरसेवकों में केवल गिनती के नगरसेवक बचे हैं. बीएमसी में कांग्रेस के विरोधी पक्ष नेता रहे रवि राजा ने कहा कि इस बार मुंबई में कांग्रेस नगरसेवकों की संख्या एक दहाई में सिमट जाएगी. कांग्रेस मुंबई में अपना अस्तित्व खो चुकी है.अब कांग्रेस कभी खड़ी नहीं हो सकती.
विधानसभा चुनाव के बाद ही शिवसेना यूबीटी अपने हिंदुत्व के मुद्दे पर लौटती नजर आ रही थी. पिछले कुछ दिनों से शिवसेना यूबीटी के नेता मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से लगातार मुलाकात कर रहे हैं. इससे लगता है कि भीतरखाने कोई राजनीतिक खिचड़ी पक रही है. यदि सभी पार्टियां अलग-अलग चुनाव लड़ती हैं तो इस बार मुंबई में भाजपा का महापौर बनाने का सपना पूरा हो सकता है.




