Breaking Newsधर्ममहाराष्ट्रमुंबई

दही हंडी फोड़ने उतरी गोविंदाओं की टोली, अब तक 24 गोविंदा घायल

विभिन्न अस्पतालों में कराए गए भर्ती

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मुंबई में इस वर्ष धूमधाम से मनाई जा रही दही हंडी फोड़ने के लिए गोविंदाओं की टोली मैदान में उतर चुकी है. मुंबई में विभिन्न जगहों पर दहीहंडी फोड़ने के लिए लाखों का पुरस्कार रखा गया है. (Govinda’s team came to break Dahi Handi, 24 Govinda injured so far) दही हंडी फोड़ने में लगे अब तक 24 गोविंदाओं के घायल होने की जानकारी सामने आई है.

मुंबई महानगरपालिका के अनुसार घायल गोविंदाओं को मनपा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. आज दोपहर 3 बजे तक जे जे अस्पताल 2, नायर अस्पताल में 5, केईएम अस्पताल में 9, जोगेश्वरी ट्रामा सेंटर में 1, डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर अस्पताल कांदिवली में 1, कूपर अस्पताल 2, पोद्दार अस्पताल में 4 गोविंदाओं को भर्ती किया गया है. बीएमसी का कहना है कि मामूली रुप से घायल 19 गोविंदाओं को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. जबकि 5 का अभी इलाज चल रहा है. बीएमसी ने सभी गोविंदाओं की हालत स्थिर बताया है.

दही हंडी फोड़ने महिला गोविंदा भी मैदान में

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पहले ही निर्देश दिया था कि घायल होने वाले गोविंदाओं का उपचार मुफ्त किया जाएगा. गोविंदाओं का 10 लाख रुपए का बीमा भी कराया गया है. मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि दहीहंडी उत्सव को खेल का दर्जा दिया जाएगा और गोविंदाओं को सरकारी सेवा भर्ती में 5 प्रतिशत कोटा भी दिया जाएगा.

 

Related Articles

Back to top button