Breaking Newsउत्तर प्रदेशक्राइमप्रयागराज

गुड्डू मुस्लिम के घर पर चलेगा बुल्डोजर, पीडीए ने चिपकाया नोटिस

शाइस्ता की तलाश तेज, अशरफ के साले सद्दाम पर इनाम की राशि बढ़ कर हुई 50 हजार

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

प्रयागराज. उमेश पाल हत्याकांड (Umesh pal Murder Case) में शामिल शूटर गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) की तलाश में जगह-जगह छापेमारी के बीच अब तक यूपी पुलिस और एसटीएफ को कोई कामयाबी नहीं मिली है. इस बीच पीडीए ने गुड्डू मुस्लिम के चक निरातुल मोहल्ले के मकान के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई भी शुरू कर दी है. पीडीए ने गुड्डू मुस्लिम के घर पर नोटिस चिपका दिया है. यदि गुड्डू मुस्लिम सरेंडर नहीं करता है तो उसके घर पर बुलडोजर चला दिया जाएगा. (Bulldozer will run at Guddu Muslim’s house, PDA pastes notice)

गौरतलब हो कि  पीडीए ने 3 अप्रैल तक गुड्डू मुस्लिम के घर का अवैध निर्माण के संदर्भ में जवाब मांगा था, उसके बाद 18 अप्रैल तक गुड्डू मुस्लिम को खुद अपने अवैध निर्माण को ढहाने का मौका दिया गया था. लेकिन गुड्डू मुस्लिम ने अवैध निर्माण को नहीं तोड़ा.  नोटिस की मियाद पूरी होने के बाद अब पीडीए कभी भी उसके घर पर बुलडोजर चला सकता है.

शाइस्ता की तलाश तेज 

माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन की तलाश भी तेज कर दी गई है. मंगलवार को पुलिस ने प्रयागराज में एक साथ छापेमारी की. उमेश पाल हत्याकांड में नाम आने के बाद से ही शाइस्ता फरार चल रही हैं. पुलिस को शाइस्ता के प्रयागराज में होने के पुख्ता सुराग मिले हैं. शहरी और ग्रामीण इलाकों में पुलिस टीम  शाइस्ता की तलाश कर रही है. पुलिस की यह छापेमारी शाइस्ता परवीन के मायके से जुड़े लोगों के घरों पर हुई है. लगातार छापेमारी के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं.

अशरफ के साले पर बढ़ी इनामी राशि 

अशरफ के साले सद्दाम के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया गया है. लेकिन सद्दाम भी फरार है. उत्तर प्रदेश सरकार ने सद्दाम पर  25 हजार का इनाम रखा था, जिसे  बढ़ा कर 50 हजार किया गया है. फिलहाल सद्दाम अब तक फरार है.

126 हिंदू 57 मुस्लिमों का एनकाउंटर

अतीक के बेटे असद और गुलाम के एनकाउंटर के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि वे मुसलमानों को टार्गेट कर रहे हैं. एनकाउंटर में केवल मुस्लिमों को मारा जा रहा है. योगी सरकार ने वर्ष 2017 से अब तक किए गए एनकाउंटर की सूची जारी की है. इस सूची के अनुसार अब तक 183 अपराध का एनकाउंटर किया गया है. जिसमें 126 हिंदू और 57 मुस्लिमों के नाम हैं. यही नहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने जिन 64 माफियाओं को सूचीबद्ध किया है उसमें केवल 7 मुसलमान हैं.

Related Articles

Back to top button