Breaking Newsमुंबई

R A Residency Fire update: आग बुझाने 100 किलो वजनी पंप लेकर 40 मंजिला सीढ़ियों से चढ़े फायर ब्रिगेड के जवान

सोसायटी की लापरवाही, फायर सिस्टम बंद होने से आग बुझाने में परेशानी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

RA Rasidency Fire Update:  दादर के आर ए रेसीडेंसी बहुमंजिला इमारत में लगी आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड के जवानों को अपनी जान जोखिम में ड़ालना पड़ा. बहुमंजिला इमारत का फायर सिस्टम बंद होने के कारण फायर ब्रिगेड के जवानों को 100 किलो वजनी फायर पोर्टेबल पंप को लेकर सीढ़ियों से 40 मंजिला चढ़ना पड़ा. जिस कारण से 7 घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका.

जान जोखिम में डाल बुझाई आग 

  बहुमंजिला इमारत के 42 वें फ्लोर पर  गुरुवार रात 8.35 बजे आग लग गई थी. आग की सूचना मिलने पर पहुंचे फायर ब्रिगेड जवानों को इमारत का फायर सिस्टम बंद मिला. फायर सिस्टम बंद होने के कारण  मुंबई फायर ब्रिगेड के जवानों ने जांबाजी का परिचय दिया.  लोगों की जान बचाने के साथ आग पर काबू पाने की चुनौती फायर ब्रिगेड जवानों पर थी. बिना देर किए मुंबई फायर ब्रिगेड के जवानों ने पहले हाई प्रेशर फायर फाइटिंग वाहन से पंप को सीढ़ियों से चढ़ते हुए उपर ले गए.  इमारत के स्वीमिंग पूल में पानी का उपयोग कर आग बुझाने का प्रयास किया. जान जोखिम में डालकर आग को बुझाया गया.

R A Residency Fire At Dadar
R A Residency Fire At Dadar

 जवानों ने पहले 100 किलो वजनी  लाइफ पोर्टेबल पंप को उठा कर 10 मंजिल तक ले गए. एक दूसरी पंप को 20 वीं मंजिल तक पहुंचा कर उससे जोड़ा गया. इसी तरह 30 वीं और 40 वीं मंजिल तक पानी पहुंचाने के लिए चार पंप को चढ़ाया गया. तब जाकर 42 वीं मंजिल की आग बुझाने का काम शुरू किया गया. बिल्डिंग का फायर सिस्टम बंद होने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए 4 स्तर की आग घोषित कर कुल 22 फायर इंजन का उपयोग किया गया. फायर ब्रिगेड के 100 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी आग बुझाने में लगे रहे. तब जाकर 7 घंटे बाद आग को बुझाने में कामयाबी मिली. हालांकि इस दौरान 7 घंटे का समय लग गया.

फायर ब्रिगेड ने भेजा आर ए रेसीडेंसी को नोटिस 

 बहुमंजिला इमारत का फायर सिस्टम बंद होने के कारण फायर ब्रिगेड ने  आर ए रेसीडेंसी को नोटिस भेजा है. अधिकारी ने बताया कि नोटिस मिलने के 120 दिनों में फायर सिस्टम का ठीक किया गया तो बिल्डिंग का बिजली , पानी काट दिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button