Breaking News

100 करोड़ वैक्सीनेशन पूरा कर, भारत ने रचा इतिहास

शाम को लालकिले पर मनेगा जश्न

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
दिल्ली. कोरोना महामारी को परास्त करने के जरुरी वैक्सीनेशन के मामले में भारत ने इतिहास रच दिया है. वैक्सीन बनाने से लेकर लगाने तक देश ने चीन को छोड़ कर अन्य सभी विकसित देशों को पछाड़ते हुए 100 करोड़ लोगों का टीका लगाने का काम पूरा कर लिया है. भारत के लिए यह बड़ी उपलब्धि है. 100 करोड़ टीका पार करने के उपलक्ष्य के अवस देश में जश्न मनाने की तैयारी शुरु हो गई है. लालकिले पर तिरंगा लहरा कर जश्न मनाया जाएगा.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर बताया कि गुरुवार सुबह 10 बज कर 15 मिनट पर 100 करोड़ टीके का लक्ष्य पूरा हो गया.

विश्व भर के देशों के टीकाकरण के आंकड़े को देखें तो चीन ही एक ऐसा देश है, जो भारत से इस मामले में आगे है. वहां 100 करोड़ से ज्यादा टीके पहले ही लगाए जा चुके हैं.
भारत में टीके की वर्तमान स्थिति
भारत में 18 से 44 वर्ष के 55,29,44,021, 45 वर्ष से 59 वर्ष के 26,87,65,110 और 60 वर्ष से अधिक आयु वालों को 16,98,24,308 टीके लगाए जा चुके हैं. 100 करोड़ का लक्ष्य पूरा करने के लिए केवल 84,66,661 टीके की आवश्यकता थी जिसे 21 अक्टूबर को सुबह ही सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनुसुख मांडविया ने लोगों से बिना देरी टीका लगवाने और भारत की ऐतिहासक टीकाकरण में योगदान देने की अपील की है मांडविया ने कहा कि अब हम यह सुनिश्चित करेंगे कि जिनको पहला टीका लग चुका है, उन्हें दूसरा टीका भी जल्द से जल्द लगे.
इस तरह मनेगा जश्न
स्वास्थ्य अभियान में महत्वपूर्ण स्वास्थ्य कर्मियों की प्रशंसा में पोस्टर बैनर लगाए जाएंगे.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मांडविया कैलाश खेर का गीत और ऑडियो-विजुअल फिल्म जारी करेंगे.
हवाई अड्डों, मेट्रो और रेलवे स्टेशनों पर घोषणा की जाएगी. दिल्ली हवाई अड्डे पर तैनात कर्मचारियों के लिए विशेष वर्दी जारी की गई है.
इस अवसपर पर स्वास्थ्य मंत्री, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और स्पाइसजेट के मुख्य प्रंबध निदेशक अजय सिंह उपस्थित रहेंगे. ज्योतिरादित्य सिंधिया लाल किले पर बड़ा सा खादी का तिरंगा फहरायेंगे.

Related Articles

Back to top button