Breaking Newsमुंबईविज्ञान
आईएमडी ने जारी की मानसून की आधिकारिक वापसी की तारीख, वापसी की एक्चूअल तारीख से 17 दिन बाद होगा वापस
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. भारत मौसम विभाग ने इस वर्ष मानसून की वापसी की आधिकारिक घोषणा कर दी है. South West Mansoon Withdrawal) आईएमडी के अनुसार मानसून की वापसी की सही तारीख 27 सितंबर है लेकिन इस बार मानसून 17 दिन की देरी से 15 अक्टूबर को वापस होगा. (IMD has released the official date of monsoon withdrawal, it will return 17 days after the actual date of withdrawal)
आईएमडी ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी रेखा फिरोजपुर, सिरसा, चूरू, अजमेर, माउंट आबू, दौसा, सुरेन्द्रनगर, जूनागढ़ और 21°N/70°E से होकर गुजर रही है.
दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश पर बना चक्रवाती परिसंचरण अब दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश और उसके आसपास स्थित है तथा यह समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैला हुआ है तथा ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम दिशा की ओर झुका हुआ है.
यह द्रोणिका अब दक्षिणी गुजरात से दक्षिण-पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी मध्य प्रदेश से होते हुए समुद्र तल से 1.5 किमी से 5.8 किमी की ऊंचाई तक चक्रवाती परिसंचरण तक फैली हुई है.
पूर्वोत्तर असम और उसके आसपास के क्षेत्रों में समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है.
मध्य क्षोभ मंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के रूप में पश्चिमी विक्षोभ, जिसकी धुरी समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर है, अब मोटे तौर पर देशांतर 70° पूर्व से अक्षांश 30° उत्तर के उत्तर तक चल रहा है. सबसे आखिर में मानसून 15 अक्टूबर को लक्ष्यद्वीप के पास जाकर खत्म हो जाने की संभावना है.