मेट्रो 2 और 7 में जुट रही यात्रियों की भीड़, दो दिन में 64065 यात्रियों ने किया सफर
दोनों मार्गों पर मेट्रो ने संचालित की 236 फेरियां

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को विस्तारित मेट्रो 2अ और 7 का लोकार्पण किया था. वे यात्रियों के साथ मेट्रो में बैठ कर गुंदवली स्टेशन से मोगरा स्टेशन तक यात्रा भी की थी. अब मेट्रो में दो दिन सफर करने वाले यात्रियों का डाटा भी सामने आया है. इन दोनों लाइनों पर दो दिनों में रात 8 बजे तक 64065 यात्रियों ने यात्रा की. इससे पता चलता है कि मेट्रो की यात्रा के लिए यात्री कितना प्रतीक्षारत थे. (Crowd of passengers gathering in Metro 2 and 7, 64065 passengers traveled in two days)
एम एम आरडीए के अनुसार मेट्रो 2अ में गुरुवार को 16401, शुक्रवार को 35,684 यात्रियों ने सफर किया. इसी तरह मेट्रो 7 में गुरुवार को 14,675 और शुक्रवार को 28,381 यात्रियों ने यात्रा की. दो दिनों में कुल 64065 यात्रियों ने सफर का लुत्फ उठाया.
एमएमआरडीए ने शुक्रवार 20 जनवरी को 236 ट्रिप का शेड्यूल किया था. उतनी ही मेट्रो को चलाया गया. एमएमआरडीए को उम्मीद है कि इन दोनों लाइनों पर आने वाले दिनों में लाखों यात्री यात्रा करेंगे. अंधेरी पश्चिम स्टेशन को मेट्रो वन से जोड़ने के कारण 30 हजार यात्री इसका लाभ ले सकेंगे. आने वाले दिनों में लोकल की भीड़ भी कम होने का अनुमान लगाया जा रहा है.