Breaking Newsउत्तर प्रदेश

बिजली के खंभे से चारागाह में उतरा करंट, भैस की मौत

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

जौनपुर. जनपद जौनपुर के विकास खण्ड बदलापुर  खुटहन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लखनेपुर गांव में चरने के लिए छोड़ी गई भैस की बिजली के खंभे में उतरे करंट के चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई. (Current landed in electric pole, buffalo died)

जानकारी के अनुसार लखनेपुर गांव निवासी पशुपालक हौशिला प्रसाद पुत्र रामबहाल अपनी भैंस चारागाह में चरने के लिए छोडे थे, तभी अचानक बिजली के खंभे में उतरे करंट की चपेट में भैंस आ गई. जिससे भैंस की दर्दनाक मौत हो गई. पशुपालक के अनुसार भैंस की कीमत ₹70 हजार है. भैंस के पेट में नौ माह का बच्चा भी था. पशुपालक ने इसकी सूचना राजस्व विभाग व पशु चिकित्सा विभाग को दिया है. मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सक ने मेडिकल मुआयना किया और आवश्यक कार्यवाही करते हुए शासन के पास भेज दिया है.

Related Articles

Back to top button