Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबईराजनीति

मनसे प्रमुख राज ठाकरे, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवतीर्थ पर मुलाकात, गर्म हुआ चर्चाओं का बाजार

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. रविवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे  राज ठाकरे की शिवतीर्थ पर मुलाकात के साथ राज्य के राजनीतिक मुद्दों पर लंबी बातचीत हुई. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अपने पूरे परिवार के साथ मनसे प्रमुख राज ठाकरे से दादर स्थित उनके आवास शिवतीर्थ पर गये थे. इस मुलाकात में दोनों नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई इसको लेकर कयास लगाए जाने लगे हैं. मुलाकात को लेकर चर्चाओं का बाजार भी गर्म है. (MNS Chief Raj Thackeray, Chief Minister Eknath Shinde meet at Shivtirth, market of discussions heated up)

गौरतलब हो कि गुढीपाडवा के उपलक्ष्य में 22 मार्च को दादर के शिवाजी पार्क में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की आलोचना की थी. राज ने कहा था कि शिवसेना नाम एवं चुनाव चिन्ह एक संभाल नहीं पाया दूसरा संभाल पाएगा इसकी कोई गारंटी नहीं है.

इसी सभा में राज ठाकरे द्वारा माहिम में अवैध मजार एवं राज्य के कुछ स्थानों पर अवैध मस्जिदों का मुद्दा उठाए जाने के बाद दूसरे दिन एक्शन लेकर अवैध निर्माण तोड़ दिया गया था. मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने सरकार के प्रति आभार जताया था.

गुढीपाडवा सभा के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे एवं राज ठाकरे की यह पहली मुलाकात है. हालांकि गुढीपाडवा सभा के पहले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मनसे के डोंबिवली स्थित कार्यालय में गए थे. जहां पर उनका स्वागत मनसे विधायक राजू पाटिल ने किया था. सूत्रों के मुताबिक स्थानीय निकायों के चुनाव में शिवसेना एवं मनसे के बीच युति हो सकती है.

Related Articles

Back to top button