एनसीपी अजीत गुट में शामिल हुए जीशान सिद्दीकी
बांद्रा पूर्व से मिला टिकट, अणुशक्ति नगर से सना मलिक को बनाया उम्मीदवार

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. बाबा सिद्दीकी के विधायक पुत्र जीशान सिद्दीकी आज अधिकृत तौर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अजीत पवार गुट में शामिल हो गए. एनसीपी जीशान को बांद्रा पूर्व से विधानसभा का मिला टिकट. इससे पहले इसी सीट पर कांग्रेस पार्टी के विधायक रहे. (Zeeshan Siddiqui joined NCP Ajit faction)
जीशान सिद्दीकी के पिता बाबा सिद्दीकी पहले ही एनसीपी अजीत गुट में शामिल हो गए थे. लेकिन उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. उपमुख्यमंत्री अजित पवार और एनसीपी अध्यक्ष सुनील तटकरे की उपस्थिति में जीशान सिद्दीकी एनसीपी में शामिल हुए. एनसीपी ने महाराष्ट्र की 38 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है. आज जारी 7 उम्मीदवारों की दूसरी सूची में बांद्रा पूर्व सीट से एनसीपी ने जीशान उम्मीदवार बनाया है.
एनसीपी ने आज 7 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी जिसमें नवाब मलिक की जगह उनकी बेटी सना मलिक को उम्मीदवार बनाया है. भाजपा के विरोध के कारण नवाब मलिक को टिकट नहीं दिया गया है. नवाब मलिख पर केस चल रहा है. इसके अलावा वे किडनी की बीमारी से पीड़ित हैं.
गुरुवार सुबह महायुति के तीनों दलों के नेताओं की गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठक में सीट बंटवारे को लेकर अंतिम रूप दिया गया. आज दोपहर तीनों दलों के नेता एक बार बैठक कर बची हुई सभी सीटों उम्मीदवारों का ऐलान करेंगे. भाजपा 99, शिवसेना 65 और एनसीपी 38 सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा की है. आज की बैठक में किस पार्टी के हिस्से कितनी सीटें जाएंगी इसका फैसला किया जाएगा.
एनसीपी की दूसरी सूची 👇
