Breaking Newsमुंबई

एक महीने बाद किरण दिघावकर का फिर तबादला

बीएमसी कमिश्नर ने सात अधिकारियों का किया ट्रांसफर

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

BMC: मुंबई. बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने मनपा के सबसे चर्चित सहायक आयुक्त किरण दिघावकर (Assistant commissioner Kiran Dighavkar Transferred Again After A Month) का महीने में दूसरी बार तबादला कर दिया है. जी उत्तर विभाग के सहायक आयुक्त रहे दिघावकर को आदित्य ठाकरे का करीबी बताया जा रहा था.

इकबाल सिंह चहल ने मुंबई मनपा के सात अधिकारियों का तबादला किया है. इन तबादलों में बीएमसी की घन कचरा व्यवस्थापन विभाग की उपायुक्त संगीता हसनाले का तबादला जोन 1 में और जोन 1 की  उपायुक्त चंदा जाधव को घन कचरा व्यवस्थापन विभाग में भेजा गया है.

मनपा आयुक्त ने पांच सहायक आयुक्तों का भी तबादला कर दिया है. पिछले महीने 4 जुलाई को जी उत्तर विभाग से  ई विभाग में भेजे गए सहायक आयुक्त  किरण दिघावकर का तबादला  पी उत्तर विभाग में कर दिया गया है. किरण दिघावकर के पास सहायक आयुक्त (घन कचरा प्रबंधन) और सहायक आयुक्त (नियोजन) विभाग का अतिरिक्त चार्ज भी है. बताया जा रहा है कि किरण दिघावकर की राजनीतिक हलकों में मजबूत पैठ है. राजनीतिक जैक का इस्तेमाल कर दिघावकर ने अपना तबादला करवा लिया.

इनका भी हुआ ट्रांसफर 

एफ दक्षिण विभाग की सहायक मनपा आयुक्त स्वप्नजा क्षीरसागर का तबादला ए विभाग में किया गया है. पी उत्तर विभाग के सहायक मनपा आयुक्त महेश पाटिल को एफ दक्षिण विभाग और सहायक आयुक्त एम पश्चिम विभाग की मृदुला अंडे को अतिक्रमण निष्कासन विभाग में भेजा गया है. कार्यकारी अभियंता अजय कुमार यादव (परिवहन) को प्रमोशन देकर ई विभाग का सहायक आयुक्त बनाया गया है.

Related Articles

Back to top button