कांदिवली में भीषण आग, ई-स्कूटर शोरूम जलकर राख

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. शुक्रवार शाम कांदिवली (पश्चिम) के कल्पतरु जंक्शन के पास एक ई-स्कूटर शोरूम में भीषण आग लग गई. इस आग की चपेट में आसपास की दुकानें को भी कुछ हद तक नुकसान पहुंचा है. आग से शोरूम मालिक को लाखों रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है. सौभाग्य से, इसमें किसी की जान नहीं गई. (Massive fire in Kandivali, e-scooter showroom burnt to ashes
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम करीब 4 बजे कांदिवली (पश्चिम), लिंक रोड, मेट्रो रेलवे स्टेशन के पास, कल्पतरु जंक्शन, महावीर नगर स्थित ई-स्कूटर के शोरूम में अचानक आग लग गई. आग लगने की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इस आग में शोरूम में मौजूद ई-स्कूटर जलकर राख हो गया.
आग कहां और कितनी बड़ी लगी है यह देखने के लिए नागरिकों की भीड़ उमड़ पड़ी. आग लगने के बाद काफी देर तक सड़क की आवाजाही रोक दी गई. सूचना मिलने पर पहुंचे दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया. मुंबई पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है.