Breaking News
शिवसेना पर फडणवीस का पलटवार उनका हिंदुत्व गदाधारी नहीं ‘गधा’धारी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की पुस्तक के प्रकाशन पर बोले फडणवीस

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बिना नाम लिए भाजपा पर हमला बोला था. ठाकरे ने भाजपा के हिंदुत्व को घंटाधारी और शिवसेना के हिंदुत्व को गदाधारी बताया था. अब मुख्यमंत्री के बयान पर फडणवीस ने पलटवार किया है. फडणवीस ने कहा कि उनका हिंदुत्व ‘गधा’धारी है.
फडणवीस ने करारा जवाब देते हुए कहा कि आजकल कुछ लोग हिंदू होने पर शर्म महसूस करते हैं अब ‘गदाधारी’ नाम का एक नया हिंदुत्व उभर रहा है. हालांकि, हर सुबह, राज्य की विकट स्थिति को देखते हुए, उनका हिंदुत्व ‘गदाधारी’ नहीं बल्कि ‘गधा’धारी होकर रह गया है.
पार्टी को दिया अनुशासित ढ़ांचा
देवेंद्र फडणवीस केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर लिखी किताब ‘अमित शाह और बीजेपी की यात्रा’ के प्रकाशन के अवसर पर कहा कि उनके सफर का अहम ग्राफ है. भारतीय जनता पार्टी में एक साधारण कार्यकर्ता कैसे बड़ा होता है पुस्तक से समझा जा सकता है. अमित शाह के व्यक्तित्व को सिर्फ चुनाव जीतने या हारने से नहीं समझा जा सकता है. इस पुस्तक से भाजपा का नवगठित अनुशासित ढांचा, जमीनी स्तर पर संघ के संस्कार, पार्टी के विस्तार के लिए देश भर में उनकी यात्रा, और उनके साथ निरंतर संवाद जैसी महत्वपूर्ण जानकारी मिलती है अक्सर विरोधी अमित शाह पर निशाना साधकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाने की कोशिश करते हैं.
शाह आधुनिक चाणक्य
फडणवीस ने कहा कि सख्त और संवेदनशील अमित भाई ने विपक्ष को पस्त कर दिया है. आधुनिक चाणक्य के रूप में उनकी सराहना महत्वपूर्ण है. वह छत्रपति शिवाजी महाराज, चाणक्य और सावरकर को अपनी प्रेरणा मानते हैं. उन्होंने मराठों के इतिहास का अध्ययन करने के बाद गुजराती भाषा में एक किताब लिखी है और इसे जल्द ही प्रकाशित किया जाएगा. ऊपर से मजबूत दिखने वाले अमित शाह फैमिली मैन हैं. वह भारतीय संगीत में पारंगत है.
चुनौतियों को अवसर में बदलने की अनूठी क्षमता
फडणवीस ने आगे कहा कि 2014 में जब गठबंधन ने शिवसेना से लड़ने का फैसला किया तो अमित शाह डेढ़ महीने से मुंबई में थे. इसका परिणाम यह हुआ कि भाजपा ने अपनी प्रचंड सफलता से इस मिथक को बदल दिया कि शिवसेना बड़ा भाई है और भाजपा छोटा भाई है. शाह के पास चुनौतियों को अवसरों में बदलने की एक अनूठी आदत है और उन्होंने हमेशा इस बात पर जोर दिया है कि समाज का अंतिम व्यक्ति तक पार्टी का फोकस होना चाहिए. फडणवीस ने कहा कि नई पीढ़ी को शाह की यात्रा प्रेरणा साबित होगी.
कश्मीर फाइल्स की निर्माता पल्लवी जोशी, मूल पुस्तक के लेखक अनिर्बान गांगुली, लेखक डॉ. ज्योत्सना कोल्हाटकर, वरिष्ठ विचारक रमेश पतंगे, वरिष्ठ पत्रकार उदय निर्गुडकर ने अपने विचार व्यक्त किए इस अवसर पर विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर, मुंबई भाजपा अध्यक्ष और विधायक मंगल प्रभात, लोढ़ा, विधायक आशीष शेलार, विधायक अतुल भातखलकर मौजूद थे.




