Breaking NewsExclusive Newsमुंबई
वर्ली में पांच नाबालिग बच्चे पानी में डूबे 2 की मौत
बच्चों के पैरेंट्स का पता नहीं चला, कृपया इसे शेयर कर दें जिससे उनके पैरेंट्स तक पहुंच जाए

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. वर्ली कोलीवाड़ा विकास गली हनुमान मंदिर के पास पांच बच्चे पानी में (Five minor children drown in water in Worli, 2 die) डूब गए जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई है. अन्य बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
बीएमसी आपातकालीन विभाग के अनुसार शाम 5.25 बजे विकास गली के पास समुद्र में उतर गए थे. एक बच्चा गहरे पानी में डूबने लगा तो बाकी बच्चे उसे बचाने उतरे लेकिन तैराने नहीं आने की वजह से सभी बच्चे डूबने लगे.
चीख पुकार के बीच स्थानीय लोग और कुछ मछुआरों ने बच्चों को पानी से निकालकर अस्पताल पहुंचाया. फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया था लेकिन फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले बच्चों को केईएम और हिंदुजा अस्पताल पहुंचाया गया. कार्तिक चौधरी 8 वर्ष और सविता पाल 12 को भर्ती करने से पहले मृत घोषित कर दिया गया. कार्तिकी गौतम पाटिल 13 की स्थिति की जानकारी का अभी इंतजार किया जा रहा है.
आर्यन चौधरी 10 को पीसीआईयू में भर्ती किया गया है. ओम चंद्रजीत पाल 14 का इलाज कैजुअलिटी में किया जा रहा है. सभी बच्चे नाबालिग हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार वे वहां के निवासी नहीं हैं. पुलिस पता कर रही है कि बच्चे कहां के हैं. चाय बच्चे उत्तर भारतीय हैं. इन बच्चों को हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.