Breaking Newsक्राइममहाराष्ट्रमुंबई

संजय राऊत को धमकी के साथ एक बार फिर सलमान खान को भी धमकी

लॉरेंस विश्नोई गैंग की तरफ से एके 47 से उड़ानें की धमकी, पुणे से एक युवक को हिरासत में लिया गया

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय राऊत को जान से मारने की धमकी मिली है. (With threat to Sanjay Raut, threat to Salman Khan once again) यह धमकी लॉरेंस विश्नोई गैंग की तरफ से दी गई है. संजय राऊत को धमकी में कहा गया कि “हिंदू विरोधी तूझे मार डालेंगे,  दिल्ली में मिल तू, मूसावाला की तरह एके 47 से उड़ा देंगे.लॉरेंस की ओर से मैसेज है सोच के गां. सलमान और तू”. इससे पहले सलमान को दी गई धमकी के आरोप में मुंबई पुलिस ने राजस्थान से धाकड़ राम को गिरफ्तार किया था. अब संजय राऊत के साथ एक बार फिर फिल्म अभिनेता सलमान खान को धमकी दी गई है.

संजय राऊत को धमकी देने के मामले में पुणे पुलिस ने बीती देर रात एक शख्स को हिरासत में लिया है. संजय राउत को जान से मारने की धमकी भरे मैसेज मिलने के बाद तुरंत मुंबई पुलिस अलर्ट हो गई थी. इसके पीछे कौन है इसका पता लगाने के लिए आनन-फानन में जांच शुरू कर दी गई. संजय राऊत के भाई सुनील राऊत ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.

मुंबई पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक पुणे पुलिस से संपर्क किया गया. पुणे पुलिस ने मुंबई क्राइम ब्रांच की मदद से जाल बिछाया और इस मामले में कल देर रात एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. मुंबई पुलिस भी इस संदिग्ध आरोपी को लेकर पुणे से मुंबई में दाखिल हुई है. हिरासत में लिया गया युवक 23 साल का है. मिली जानकारी के अनुसार जल्द ही मामला सुलझने की संभावना है.

Related Articles

Back to top button