Breaking Newsमुंबईसोशल

मुंबई में वायु गुणवत्ता सुधारने 70 पारंपरिक सिग्नल प्रणाली का मूल्यांकन

बॉम्बे आईआईटी संस्थान से बीएमसी लेगी सलाह

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मुंबई महानगरपालिका (BMC) मुंबई की वायु गुणवत्ता सुधारने के लिए सिग्नलिंग प्रणाली में बदलाव करने का निर्णय लिया है. वर्तमान में कार्यरत  पारंपरिक एडाप्टिव (Adaptive) सिग्नलिंग प्रणाली और यातायात नियंत्रण (ETC) प्रणाली को पूरी तरह अनुकूल यातायात नियंत्रण (FATC) प्रणाली में बदलने के लिए बॉम्बे आईआईटी परिवहन इंजीनियरिंग से सलाह लेगा.

वायु गुणवत्ता सुधारने 244 करोड़ रुपए 

मुंबई में वायु गुणवत्ता सुधारने के लिए 15वें वित्त आयोग ने मुंबई  के लिए 244 करोड़ रुपए का फंड जारी किया है. इस संबंध में महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के संयुक्त निदेशक वायु प्रदूषण प्रकोष्ठ द्वारा महाराष्ट्र में राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के लिए प्रमुख शहरों के स्थानीय निकायों के अधिकारियों के साथ बैठक की गई.
ट्रैफिक सिंक्रोनाइज़ेशन एटीसी में होगा परिवर्तित
इस  बैठक में संयुक्त निदेशक ने मुंबई में वायु गुणवत्ता में सुधार करने के निर्देश दिए थे. मुंबई मनपा क्षेत्र में शुरू की जाने वाली परियोजनाओं के लिए मिले 244 करोड़ रुपए पहले इस्तेमाल करने का निर्देश दिया था. तदनुसार, बीएमसी के विभिन्न विभागों से मुंबई में वायु गुणवत्ता सुधार के लिए चलाई जा रही योजनाओं में ‘ट्रैफिक सिंक्रोनाइज़ेशन/लेन’ ड्राइविंग को प्रोजेक्ट एटीसी में परिवर्तित करने उन्नत तकनीक द्वारा इसे क्रियान्वित करने की है.
एडाप्टिव सिग्नलिंग प्रणाली का मूल्याकंन 
बीएमसी अधिकारी ने बताया कि प्रस्तावित कार्य के अनुरूप, मुंबई में मौजूदा एडाप्टिव ट्रैफिक नियंत्रण (एफएटीसी) परिवहन की प्रणाली की कार्य क्षमता का मूल्यांकन कर उसमें सुधार लाना है. इस परियोजना के अंतर्गत वर्तमान में 70 विद्यमान पारंपरिक यातायात नियंत्रकों का मूल्यांकन कर उन्हें जोनल यातायात नियंत्रण प्रणाली में परिवर्तित करने का प्रस्ताव है.
 मौजूदा यातायात स्थितियों के प्रदर्शन का आकलन करने के लिए बीएमसी ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे (आईआईटी) से परिवहन इंजीनियरिंग और पर्यावरण विशेषज्ञों की सलाह के लिए 1 करोड़ 10 लाख रुपए खर्च करेगी. अधिकारी का कहना है कि सिग्नलिंग प्रणाली में परिवर्तन के बाद वायु गुणवत्ता में सुधार आने की उम्मीद है. इसका मुख्य उद्देश्य मुंबई के सिग्नलों पर होने वाले ट्रैफिक जाम, समय की बचत के साथ वाहनों से निकलने वाले धुएं को कम करना है.
     मुंबई में हैं 652 सिग्नल जंक्शन 
 बीएमसी परिवहन विभाग के अधिकारी ने बताया कि मुंबई में कुल 652 सिग्नल जंक्शन हैं. इसमें से 258 सिग्नल जंक्शन को ऑटोमैटिक ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम में परिवर्तन किया जा चुका है. बचे हुए सिग्नल फिक्सड टाइम मोड सिस्टम के तहत संचालित किए जा रहे हैं. इन सिग्नलों को चरणबद्ध तरीके से स्मार्ट सिस्टम में बदले जा रहे हैं. स्मार्ट सिस्टम ऑटोमैटिक टाइम एडजस्ट करने में मददगार होते हैं. इससे कार्बन प्रदूषण कम करने में मदद मिलती है.

Related Articles

Back to top button