Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

महाविकास आघाड़ी में बढ़ी दरार, शेतकरी कामगार पार्टी ने किया चार उम्मीदवारों का ऐलान

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

पनवेल.महाविकास आघाड़ी गठबंधन में शामिल शेतकरी कामगार पार्टी (Shetkari Kamgar Paksh) ने मंगलवार को चार उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर महाविकास आघाड़ी की चिंता बढ़ा दी है. रायगड जिले में शेतकरी कामगार पार्टी का वर्चस्व है. महाविकास आघाडी ( Mahavikas Aghadi) तीन प्रमुख दलों में टिकट  बंटवारे को लेकर किचकिच मची हुई है. इन दलों के बीच मंगलवार को भी सीटों का बंटवारा फाइनल नहीं हुआ है. 

खुद को बड़ी पाटियां समझने वाली कांग्रेस, एनसीपी शरदचंद्र पवार और शिवसेना यूबीटी टिकट बंटवारे के समय शेकाप को शामिल नहीं किया. इससे नाराज शेतकरी कामगार पार्टी ने महाविकास आघाड़ी उम्मीदवारों द्वारा सीटों की घोषणा से पहले अलीबाग, उरण, पेण और पनवेल में अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. इससे आघाड़ी की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. (Rift widens in Mahavikas Aghadi, Shetkari Kamgar Party announces four candidates)

शेकाप के महासचिव जयंत पाटिल (Jayant Patil) ने उम्मीदवारों  के नामों की घोषणा की. इस दौरान शेकाप ने शक्ति प्रदर्शन भी किया. शेकाप ने अलीबाग विधानसभा सीट से चित्रलेखा पाटिल, उरण विधानसभा से प्रीतम पाटिल, पेण विधानसभा से अतुल म्हात्रे और पनवेल विधानसभा सीट से बालाराम पाटिल के नाम की घोषणा की. जयंत पाटिल ने कहा उनकी पार्टी अब भी महाविकास आघाड़ी में शामिल है. जयंत पाटिल ने यह भी कहा कि सोलापुर की सांगोला विधानसभा के लिए उम्मीदवार की घोषणा बुधवार को की जाएगी.

Related Articles

Back to top button