Breaking Newsउत्तर प्रदेशप्रयागराज

महाकुंभ मेला से वापसी करने वालों को अब घर वापसी की जद्दोजहद, बस स्टैंड पर भारी भीड़

महाकुंभ मेला का वीवीआईपी पास रद्द, वाहनों के प्रवेश पर भी लगी रोक

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

प्रयागराज, महाकुंभ मेला (Prayagraj Mahakumbh)में मौनी अमावस्या का स्नान करने के अब लोगों को घर वापसी के लिए जद्दोजहद करना पड़ रहा है. जो लोग 29 को स्नान करने के बाद दोपहर में घर जाने के लिए निकले थे वे 24 घंटे बाद भी झूंसी बस डिपो में फंसे हुए हैं. बड़ी संख्या में लोगों को बसों में बैठाया गया लेकिन 40 – 50 किमी तक ट्रैफिक जाम के कारण बसें आगे नहीं बढ़ सकी.(Those returning from Maha Kumbh Mela are now struggling to return home, huge crowd at bus stands)

एक तरफ अमावस्या का स्नान करने के लिए लोग घर जाने के लिए परेशान हैं वही आज सुबह से बसंत पंचमी पर महाकुंभ में स्नान करने वालों का आगमन भी शुरू हो गया है. प्रशासन जाने वालों की उचित व्यवस्था करे जिससे भीड़ कम हो सके. चित्रकूट मार्ग, गोरखपुर, जौनपुर मार्ग, और रीवा मार्ग पर सबसे अधिक भीड़ देखी जा रही है.

प्रशासन का रवैया सख़्त वीवीआईपी पास रद्द 

महाकुंभ में भगदड़ के बाद मेला प्रशासन ने 5 बड़े बदलाव किए हैं. मेला क्षेत्र पूरी तरह नो-व्हीकल जोन कर दिया गया है.सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. सभी वीवीआईपी पास रद्द कर दिए गए हैं. किसी भी विशेष पास के जरिए वाहन को प्रवेश नहीं मिलेगा.

रास्ते किए गए वन-वे, श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन के लिए एक तरफा मार्ग व्यवस्था लागू कर दिया गया है.वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है. प्रयागराज से सटे जिलों से आने वाले वाहनों को जिले की सीमा पर रोका जाएगा. फरवरी तक सख्त प्रतिबंध रहेगा., शहर में 4 पहिया वाहनों की एंट्री पर पूरी तरह से रोक रहेगी.

सरकार ने वीवीआईपी पास रद्द कर ठीक किया लेकिन वाहनों को जिले की सीमा पर रोकने से और भी अव्यवस्था फैलेगी. बसों की संख्या पर्याप्त नहीं है कि वह इतनी भीड़ को संभाल सके. इसलिए यह परेशानी बढ़ाने वावा कदम हो सकता है. लोग कितना पैदल चलेंगी. बीमार, बूढ़े, महिलाएं, विकलांगों के बारे में नहीं सोचा गया कि वे कैसे जाएंगे.

Related Articles

Back to top button