Breaking News

महाराष्ट्र की सबसे बड़ी खबर, शिंदे गुट को मिला पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह

केंद्रीय निर्वाचन आयोग का फैसला, उद्धव ठाकरे गुट को तगड़ा झटका

आईएनएस न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई. महाराष्ट्र में चल रहे सत्ता संघर्ष में आज एक नया मोड़ आ गया. शिवसेना (ShivSena) के चुनाव चिन्ह धनुष बाण को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग में चल रही लड़ाई आखिरकार बालासाहब की शिवसेना ने जीत ली है. केंद्रीय चुनाव आयोग ने आज ‘शिवसेना’ पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह ‘धनुष बाण’ को एकनाथ शिंदे गुट के पक्ष में फैसला सुनाया है.
 शिवसेना पार्टी में विभाजन के बाद बीते 7 महीने से चल रही दोनों गुटों की लड़ाई में यह सबसे अहम मोड़ साबित हुआ है. सुप्रीम कोर्ट के साथ केंद्रीय चुनाव आयोग में भी चुनाव चिन्ह को लेकर दोनों धड़ों के बीच लड़ाई चल रही थी. उस मामले में आज केंद्रीय चुनाव आयोग ने अपना फैसला सुनाया. आयोग ने अपने फैसले में कहा कि धनुष बाण पर एकनाथ शिंदे गुट का ही अधिकार है. चुनाव चिन्ह धनुष बाण मिलने पर जहां एकनाथ शिंदे गुट के नेताओं में भारी उत्साह और खुशी की लहर है, वहीं शिवसेना उद्धव गुट का खेमा बहुत निराश है, शिवसेना एसयूबीटी के प्रवक्ता संजय राऊत ने कहा कि फिलहाल यह लड़ाई अभी भी सुप्रीम कोर्ट में चल रही है. हम केंद्रीय चुनाव आयोग के इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे.

Related Articles

Back to top button