Breaking Newsएमएमआरमुंबई

30 सितंबर से देश के अत्याधुनिक एयरपोर्ट से उड़ान भरेंगे हवाई जहाज, मुख्यमंत्री ने की कार्यों की समीक्षा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई। देश के अत्याधुनिक एयरपोर्ट से 30 सितंबर को हवाई जहाज उड़ान भरने लगेंगे। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों किया जाएगा। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को कहा कि नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का 94 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। इस हवाई अड्डे का नाम दि वा पाटिल के नाम पर रखा गया है। (From September 30, airplanes will take off from the country’s most modern airport, Chief Minister reviewed the works)

फडणवीस ने कहा कि हमने यात्रियों के सामान संभालने की प्रक्रिया का भी निरीक्षण किया है। जिसमें सामान के बारकोड को 360 डिग्री स्कैनिंग प्रणाली द्वारा पढ़ा जा सकता है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि सामान सही जगह पर पहुंचे। हमने अधिकारियों से कहा है कि इस हवाई अड्डे में समान दावा प्रणाली न केवल देश में, बल्कि पूरे विश्व में सबसे तेज होना चाहिए और इस दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं।

पहले चरण में एक रनवे का उपयोग किया जाएगा।  जब हवाई अड्डा दो रनवे के साथ तैयार हो जाएगा, तो इसकी क्षमता सालाना नौ करोड़ यात्रियों को संभालने की होगी। फडणवीस ने कहा कि यह हवाई अड्डा पूरी तरह से आधुनिक प्रणालियों से सुसज्जित होगा। यहि मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से कई गुना बड़ा होगा। यह देश का सबसे आधुनिक हवाई अड्डा होगा। क्यों हमें (परियोजना का उद्घाटन करने के लिए) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से समय लेना है, इसलिए हमने 30 सितंबर का लक्ष्य रखा है।

14 हजार श्रमिक हर दिन कर रहे काम 

मुख्यमंत्री ने कहा कि 30 सितंबर 2025 तक हवाई अड्डे पर विमानों के संचालन के लिए 13 हजार से 14 श्रमिक हर दिन काम कर रहे हैं। हमने अधिकारियों से 30 सितंबर तक उनकी संख्या डेढ़ गुना या दोगुनी करने को कहा है। अन्य लाइसेंस पूरे हो चुके हैं, लेकिन वाणिज्यिक संचालन के लिए सभी काम पूरे होने हैं। उन्होंने कहा व्यावसायिक लाइसेंस प्राप्त करने का काम भी साथ-साथ किया जा रहा है, ताकि 30 सितंबर तक, या उस समय के आसपास, जब भी प्रधानमंत्री समय दें, हम परियोजना का उद्घाटन कर सकें और वाणिज्यिक परिचालन शुरू कर सकें।

हवाई अड्डे का विकास एक विशेष प्रयोजन निकाय नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (New Mumbai International Airport) द्वारा किया जा रहा है। इस निकाय में अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (AAHL) और सिटी एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ऑफ महाराष्ट्र (सिडको) की हिस्सेदारी 74 प्रतिशत है।

पीएम ने रखी थी आधारशिला 

प्रधानमंत्री मोदी ने फरवरी 2018 में नये हवाई अड्डे की आधारशिला रखी थी, जो 16,700 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा है। इसका उद्देश्य सीमित क्षमता वाले मुंबई हवाई अड्डे पर भीड़भाड़ को कम करना और देश में हवाई यात्रा की बढ़ती मांग को पूरा करना है। फडणवीस ने कहा, इस हवाई अड्डे की कई विशेषताएं हैं। यह पूरी तरह से नया हवाई अड्डा है, जहां 37 मेगावाट हरित ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया जा रहा है। सभी वाहन या तो इलेक्ट्रिक होंगे या वैकल्पिक ईंधन और टिकाऊ विमानन ईंधन से चलेंगे, जिसका बड़े पैमाने पर विकास किया जा रहा है। नए हवाई अड्डे तक पहुंचने के लिए परिवहन साधनों को सुगम बनाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि  हवाई अड्डे के लिए एक विस्तृत संपर्क योजना तैयार की है। अटल सेतु को कोस्टल रोड से जोड़ने का काम अगले साल मार्च तक पूरा होने की उम्मीद है। ठाणे से सीधा फ्लाईओवर का सुझाव दिया गया है और वह काम भी जल्द ही शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि हवाई अड्डे को चारों दिशाओं से उपनगरीय रेलवे, मेट्रो या जल परिवहन सहित परिवहन के सभी साधनों से जोड़ने की व्यवस्था की जा रही है, ताकि यात्रियों के लिए वहां पहुंचना आसान हो सके।

शनिवार को एयरपोर्ट की समीक्षा के समय मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और गणेश नाइक भी मौजूद थे। देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि हमने रनवे से लेकर टर्मिनल भवन तक के काम की प्रगति पर एक विस्तृत प्रस्तुति देखी और उससे संबंधित सभी जानकारी प्राप्त की। लगभग 94 प्रतिशत जमीनी काम पूरा हो चुका है। उन्होंने बताया कि हवाई पट्टी पूरी तरह से तैयार है और टर्मिनल भवन का काम लगभग पूरा हो चुका है, आंतरिक कार्य अभी चल रहा है।बाहरी अग्रभाग और बाहरी छत का काम तेजी से पूरा करने की जरूरत है। बाकी काम भी तेजी से चल रहे हैं।

Related Articles

Back to top button