50 किमी रफ्तार के झोंके से मुंबई में उखड़ गए 15 पेड़, अभी तो मानसून आना बाकी है
मानसून से पहले बीएमसी की भागमभाग

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Tree Uprooted: मुंबई. अरब सागर से उठा चक्रवात बिपरजॉय के कारण मुंबई ( Mumbai) एवं आस पास के इलाकों में 50 किमी की गति से हवाएं चल रही है. इन हवाओं के कारण शनिवार को मुंबई में 15 पेड़ धराशाई हो गए. बिपरजॉय का असर रविवार को मुंबई में दिखाई देगा. मौसम विभाग ने रविवार को तेज हवाओं के साथ हल्की बरसात की भविष्यवाणी की है. (15 trees uprooted in Mumbai due to gust of 50 km, monsoon is yet to come)
मुंबई में मानसून अभी आया भी नहीं बीएमसी की भागमभाग शुरू हो गई है. शनिवार को मुंबई की सड़कों पर कुल 15 पेड़ गिर गए. जिस कारण से कई वाहनों को क्षति पहुंची है. बीएमसी ने मानसून से निपटने के जोरदार तैयारी किए जाने का दावा किया था. लेकिन शनिवार को उसके दावे धरे रह गए.
मुंबई की सड़कों पर गिरे पेड़ों के कारण कई जगहों पर ट्रैफिक जाम से लोग परेशान रहे. इन पेड़ो को हटाने के लिए बीएमसी और दमकल विभाग को घंटों मशक्कत करनी पड़ी. बीएमसी ने सभी वार्डो में इस तरह का हादसा होने पर फंड जारी किए हैं लेकिन मनपा के कर्मचारी शनिवार को छुट्टी मनाने में व्यस्त रहे और जनता पेड़ गिरने के कारण ट्रैफिक जाम में फंसी रही.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंबई शहर में 05 पूर्व उपनगर में 04 और पश्चिम उपनगर में 06 पेड़ जड़ से उखड़ गए. मनपा ने मानसून आपदा से निपटने के लिए भारतीय सेना, नौसेना, वायु सेना, एनडीआरएफ, मनपा दस्ते, मुंबई पुलिस, फायर ब्रिगेड, एमएमआरडीए, रेलवे आदि की बैठक लेकर तैयार रहने के निर्देश दिए थे. हालांकि शनिवार को मनपा के अधिकारी ही तैयार नहीं दिखे.