आईएनएस न्यूज नेटवर्क
वाराणसी. उत्तर भारत में शीतलहर का असर सामान्य जनजीवन पर पड़ा है. (Cold wave havoc in North India) पश्चिमी हवाएं शीतलहर से गलन बढ़ गई है. सुबह 11 बजे तक छाए कोहरे और धुंध के कारण वाराणसी से उड़ान भरने वाली अधिकांश फ्लाइट को रद्द कर दिया गया है. मंगलवार और बुधवार को वाराणसी से दिल्ली, मुंबई सहित अन्य शहरों के लिए सभी फ्लाइट को रद्द कर दिया गया.
बुधवार को शाम 7 बजे के साथ इंडिगो एयरलाइंस की एक भी फ्लाइट नहीं उड़ी. जबकि स्पाइस जेट की रात 9.30 की दिल्ली और 10.5 बजे की मुंबई उड़ान ही अपने गंतव्य तक जा सकी.
वाराणसी एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार घने कोहरे से मौसम खराब हो गया है. इसलिए ज्यादातर फ्लाइट को रद्द करना पड़ रहा है. फिलहाल एक सप्ताह तक यही स्थिति रहने की संभावना व्यक्त की गई है. उत्तर प्रदेश से मुंबई आने के लिए रेल टिकट के लिए जूझना पड़ रहा है. जो यात्री फ्लाइट का टिकट निकाल रहे हैं खराब मौसम के कारण फ्लाइट रद्द की परेशानी से जूझ रहे हैं.
उत्तर भारत में पारा लुढ़कने से शीतलहर शुरू हो गई है. उत्तर प्रदेश सरकार ने शीतलहर के कारण स्कूलों का टाइम सुबह 11 बजे से 3 बजे कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश परिवहन ने अपनी बसों को रात के समय चलाए जाने पर रोक लगा दी है. परिवहन अधिकारी ने कहा कि खराब मौसम के कारण विजिबिलिटी कम होने से दुर्घटना होने का खतरा बढ़ गया है. इसलिए रात के समय बसों का संचालन रोक दिया गया है.
स्पाइस जेट एयरवेज का विमान जिसे रात 9.35 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरना था एक पैसेंजर की वजह से देरी से उड़ा. खुद को मनीष दूबे (गुरु) बताने वाले यूट्यूब को शराब पीने की वजह से फ्लाइट में जाने से मना कर दिया गया. उसका बोर्डिंग पास बन गया लेकिन बोर्डिंग के समय स्पाइस जेट कर्मचारियों ने विमान में चढ़ने से रोक दिया.यूट्यूबर रो रहा था, कर्मचारियों के पैर पकड़ रहा था कि उसे जाने दिया जाए. लंबे समय तक चले विवाद के बाद भी मनीष को प्लेन में नहीं बैठने दिया गया.