Breaking News

अंधेरी तक चलने वाली सभी ट्रेने गोरेगांव तक

हार्बर लाइन से गोरेगांव वाया अंधेरी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. हार्बर लाइन पर अंधेरी तक चलने वाली सभी ट्रेने अब वाया अंधेरी हो जाएंगी. रेल प्रशासन ने ज्यादातर यात्रियों के स्टेशन पर ट्रेन बदलने और समय की बचत करने के ट्रेनों को गोरेगांव तक चलाने का निर्णय लिया है.

हार्बर लाइन पर सीएसएमटी से रोजाना गोरेगांव के लिए 21 जोड़ी यानी 42 ट्रेने दौड़ती हैं.  जबकि पनवेल से चलने वाली ट्रेनों की संख्या 18 है. इसमें 44 ट्रेने अंधेरी तक ही जाती थीं जिन्हें बढ़ा कर गोरेगांव तक कर दिया गया है. दिसंबर से पनवेल से गोरेगांव चलने वाली 18 और ट्रेनों को गोरेगांव के लिए बढ़ा दिया जाएगा.

रेल अधिकारी का कहना है कि गोरेगांव तक चलने वाली ट्रेनों का केवल जोगेश्वरी, राम मंदिर ही नहीं मालाड के यात्री भी सफर कर सकेंगे.

हार्बर लाइन को बोरीवली तक बढ़ाने का प्लान

रेल प्रशासन हार्बर लाइन की लोकल ट्रेनों को बोरीवली तक चलाने का प्लान पर काम कर रहा है. इसके लिए मुंबई अर्बन ट्रांसपोर्ट प्रोजेक्ट 3 ए के तहत 825.6 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. इस कोरीडोर के वेस्टर्न रेलवे तैयार करेगा. मालाड में हार्बर लाइन का स्टेशन  को बढ़ाने की तैयारी भी शुरु हो गई है.

Related Articles

Back to top button