टी -20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल मैच, भारतीयों ने साउथ अफ्रीका को भी रौंदा, भारत ने जीता विश्व कप

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
दिल्ली. टी- विश्व कप फाइनल T20 World Cup final Match IND vs SA, India won the match) मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को रौंद कर विश्व कप जीत लिया. एक समय ऐसा था जब सभी निराश हो गए थे. अक्षर पटेल के एक ओवर में 24 रन बनाने के मैच हाथ से फिसल गया था. पांच ओवर में 30 रन चाहिए थे, मैच बचाना कठिन लग रहा था तब भारतीय खिलाड़ियों ने जीवटता का परिचय देते हुए साउथ अफ्रीका के जबड़े से मैच छीन लिया. (T20 World Cup final India one win match)
वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में शनिवार (29 जून) को भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रन हरा कर खिताब अपने नाम किया. बारबाडोस के ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज का फैसला किया.
-

टी 20 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराया
भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 176 रन बनाए. विराट कोहली 76 रन,अक्षर पटेल ने 47 और शिवम दुबे ने 27 रन बनाए. साउथ अफ्रीका के लिए केशव महाराज और एनरिख नॉर्खिया ने 2-2 विकेट लिए. मार्को यानसेन और कागिसो रबाडा ने 1-1 विकेट मिला. रोहित शर्मा ने प्लेइंग 11 में बदलाव नहीं किया. एडेन मार्कराम ने भी प्लेइंग 11 में बदलाव नहीं किया. इस विश्वकप में दोनों टीमें कोई मैच नहीं हारी.
सांस रोक देने वाले इस मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को दिए 177 रन के टारगेट के जवाब में साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन बनाए. हेनरिक क्लासेन ने 52 रन बनाए. क्लासेन का विकट गिरने के बाद मैच भारत की गिरफ्त में आ गया. क्विंटन डिकॉक ने 39, ट्रिस्टन स्टब्स ने 31 रन बनाए. डेविड मिलर ने 21 रन बनाए. हार्दिक पंड्या ने 3 विकेट लिए. अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट और अक्षर पटेल ने 1 विकेट लिए.
हेनरिक क्लासेन ने अक्षर पटेल के ओवर में 24 रन ठोके. साउथ अफ्रीका ने 15 ओवर में 4 विकेट पर 147 रन बना लिए थे. जीत के लिए 5 ओवर में 30 रन चाहिए थे. इसके बाद भारत ने जबरदस्त वापसी की. अगले ओवर में जसप्रीत बुमराह ने सिर्फ 4 रन दिए. 24 गेंद पर 26 रन चाहिए थे. हार्दिक पंड्या ने हेनरिक क्लासेन को पवेलियन भेजा. इसके बाद मैच पलट गया. डेविड मिलर क्रीज पर थे. आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन चाहिए थे. डेविड मिलर का बाउंड्री पर सूर्यकुमार यादव ने शानदार कैच पकड़ा. कोच राहुल द्रविड़ की विदाई वर्ल्ड कप के साथ हुई. विराट कोहली और रोहित शर्मा का यह आखिरी वर्ल्ड कप था.




