Breaking Newsमहाराष्ट्र

मुख्यमंत्री ने की कोविड स्थिति की समीक्षा

एक बार फिर आई मास्क लगाने की नौबत

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
नागपुर.  दुनिया में कोरोना के प्रकोप को देखते हुए महाराष्ट्र में भी एहतियात बरती जा रही है. (Chief Minister reviewed the Covid situation)  सभी पालक मंत्री नागरिकों से न घबराने की अपील करते हुए यह सुनिश्चित करें कि अपने-अपने जिलों में स्वास्थ्य सुविधाएं मुस्तैद रखें. राज्य में कोविड समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज निर्देश दिया कि मुख्य सचिव भी सभी जिलाधिकारियों से संवाद कर यह सुनिश्चित करें कि कोविड-19 के पांच सूत्रीय नियमों का कड़ाई से पालन किया जाए.
कैबिनेट बैठक से पहले मुख्यमंत्री ने विधान भवन में विशेष बैठक में राज्य में कोविड की स्थिति की समीक्षा की. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, चिकित्सा शिक्षा मंत्री गिरीश महाजन, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. तानाजी सावंत, खाद्य एवं औषधि प्रशासन मंत्री संजय राठौड़, मुख्य सचिव मनु कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
 राज्य में कोविड की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चीन, जापान, अमेरिका, ब्राजील जैसे देशों में मरीज बढ़ते देखे जा रहे हैं. चीन में कोविड वायरस का बीएफ7 वेरिएंट और तेजी से बढ़ रहा है. इसी पृष्ठभूमि में प्रदेश में जिनोम सिकवेंसिग की जानकारी एवं समीक्षा की गई
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ. संजय खंदारे ने कोविड की स्थिति पर प्रस्तुति दी. बैठक में कहा गया कि राज्य में वर्तमान में 2216 कोविड अस्पताल और 1 लाख 34 हजार आइसोलेशन बेड हैं.
केंद्र सरकार ने कोविड की जांच, ट्रैकिंग, इलाज, टीकाकरण और उचित व्यवहार के पांच सूत्रों को लागू करने का निर्देश दिया है. इसी के अनुरूप मुख्यमंत्री ने सभी जिलों में पांच सूत्रों लागू करने के निर्देश दिए.

Related Articles

Back to top button