Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई
विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर, कैबिनेट मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा के विरुद्ध पुलिस ने फाइल किया चार्जशीट
बेस्ट कार्यालय में घुसकर महाप्रबंधक के साथ की थी धक्का मुक्की

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मौजूदा विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर और कैबिनेट मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा के खिलाफ मुंबई पुलिस ने चार्जशीट (Police files chargesheet against Assembly Speaker Rahul Narvekar, Cabinet Minister Mangalprabhat Lodha) का मसौदा दाखिल किया है. इन दोनों नेताओं ने बढ़े हुए बिजली बिल के विरोध में प्रदर्शन किया था जिसकी कीमत चुकानी पड़ी है.
कोरोना लॉकडाउन के दौरान जुलाई 2020 में मुंबई के BEST मुख्यालय में कथित रूप से बढ़े हुए बिजली बिलों को लेकर आक्रामक प्रदर्शन किया गया था. उस समय इन दोनों नेताओं ने बेस्ट के महाप्रबंधक के साथ बदसलूकी करने और बेस्ट के कार्यालय में घुसकर धक्का देने के आरोप में केस दर्ज किया गया था. अब पुलिस ने दो वर्ष पूर्व मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी है.
आरोप है कि राहुल नार्वेकर और कैबिनेट मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा सहित अन्य ने कर्फ्यू आदेश का उल्लंघन कर विरोध किया और बेस्ट के महाप्रबंधक को अपने कर्तव्यों का पालन करने से रोकने की भरपूर कोशिश की थी. मामले की जांच के बाद कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई है.
इन धाराओं में दर्ज हुआ केस
पुलिस ने मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 353 (एक लोक सेवक को हमला या बल द्वारा अपने कर्तव्यों का पालन करने से रोकना), 341 (गैरकानूनी रूप से विरोध करना), 332 (जानबूझकर किसी लोक सेवक को चोट पहुंचाना), 143 ( गैरकानूनी जमावड़ा), 147(दंगा करने) सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के खिलाफ आइपीसी अधिनियम और महामारी रोग निवारण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया था.
कोर्ट द्वारा तैयार चार्जशीट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किए जाते हैं. फिर आरोपियों से पूछा जाता है कि क्या वे खुद को दोषी मानते हैं या नहीं, और अगर वे नकारात्मक में जवाब देते हैं, तो अदालत द्वारा उन पर मुकदमा चलाया जाता है.