हिंदुजा अस्पताल के पास 5 युवक समुद्र में डूबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
एक युवक की मौत, एक अब भी लापता

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. होली का त्योहार मनाने के गए पांच युवकों की माहिम स्थित हिंदुजा अस्पताल के पास डूब गए जिन्हें मुंबई फायर ब्रिगेड, एफआरटी, दृष्टि लाइफ गार्ड, बीएमसी लाइफ गार्ड की तरफ से बचाने का प्रयास किया जा रहा था. बीएमसी डिजास्टर मैनेजमेंट के अनुसार हिंदुजा अस्पताल में भर्ती एक की मौत हो गई. (4 boys drown in sea near Hinduja Hospital, rescue operation is underway)
बीएमसी आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार 25 मार्च शाम 4.40 बजे हिंदुजा अस्पताल के पास माहिम और दादर चौपाटी के बीच चार युवकों के डूबने की सूचना मिलने के बाद बचाव कार्य शुरू किया गया है. फायर ब्रिगेड की मदद से समुद्र में डूब रहे दो युवकों को निकाल कर हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से एक युवक का नाम हर्ष किंजले (19 वर्ष) की मौत हो गई है. रेस्क्यू किया गया दूसरा युवक ओम लोध (17) को खतरे से बाहर बताया गया है.
बीएमसी अधिकारी ने बताया कि फायर ब्रिगेड को पहले पांच बच्चों के डूबने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड को तुरंत मौके पर रवाना कर बचाव शुरू किया गया. बाद में शिवाजी पार्क पुलिस के स्पष्ट किया कि समुद्र में पांच लड़के डूबे थे. जिसमें से दो लड़कों को पहले ही बचा लिया गया था. हर्ष और ओम को बाद में निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां हर्ष की मौत हो गई. इनके साथ नहाने गया यश अशोक कांगड़ा (18) अब भी लापता हैं. यश की तलाश की जा रही थी लेकिन अंधेरा होने के कारण बचाव कार्य बंद कर दिया गया है.