हूती हमले में तीन अंडर वाटर केबल को भारी क्षति, विश्व की इंटरनेट सेवा लड़खडाई
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. इजरायल हमास युद्ध में कूदे हूती ने आज अमेरिका के साथ विश्व को बड़ी चोट दी है. लालसागर में बिछाए गए अंडर वाटर पांच केबल जिसके जरिए तीन महाद्वीपों में इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराई जाती है हूती ने हमला कर तीन केबल काट दिए. इससे विश्व के कई इंटरनेट प्रदाता कंपनियों को न केवल भारी नुकसान हुआ है बल्कि केबल को गंभीर क्षति पहुंची है. इस कारण मेटा, फेसबुक, इंस्टाग्राम सहित इंटरनेट सेवा लड़खड़ा गई है. फेसबुक सेवा बंद रहने से सोशल मीडिया पर शिकायतों का दौर जारी रहा। लोगों का कहना था कि उनका फेसबुक हैक हो गया जबकि सच्चाई यह है कि लाल सागर में केबल कट जाने से यह परेशानी सामने आई है. (Heavy damage to three underwater cables in Houthi attack, world’s internet service)
इजरायली प्रेस आउटलेट जेरूसलम पोस्ट और ग्लोब्स के मुताबिक, यमन के तट से दूर लाल सागर में तीन केबल्स क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिनमें AAE-1, सीकॉम, यूरोप इंडिया गेटवे (EIG), और TGN सिस्टम शामिल हैं. हालांकि, सीकॉम और टीजीएन वास्तव में एक सिस्टम हैं, जिन्हें सीकॉम कम्युनिकेशंस ऑपरेट करती हैं. जानकारों की माने तो युद्ध के बीच इन केबल को जोड़ने में कम से कम तीन महीने इंटरनेट सेवाएं बाधित रहेंगी.