Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

थर्ड जेंडर को भी मिलेगा हर माह राशन

राशनकार्ड के लिए सरकार ने दूर की अड़चन

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. महाराष्ट्र सरकार ने आम जनता की तरह तृतीय पंथियों को भी राशनकार्ड के साथ हर माह राशन भी दिया जाएगा. (Third gender will also get ration every month)  तृतीय पंथियों को राशनकार्ड मिलने में आ रही अड़चनों को सरकार ने दूर कर दिया है. राज्य सरकार ने इस संदर्भ में नोटिफिकेशन जारी किया है.
सरकार का मानना है कि तृतीय पंथियों को भी समाज में सम्मान से जीवन जीने का अधिकार है. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ देने के लिए सरल तरीके का उपयोग कर पात्रता के अनुसार राशनकार्ड देकर उन्हें लाभ देने का मामला सरकार ने क्लीयर कर दिया है.
अब तृतीय पंथियों को उनके पहचान  (Identification Proof) व अधिवास (Residential Proof) से छूट दे दी गई है. किसी भी राशन कार्यालय में उनसे पहचान पत्र और निवास प्रमाणपत्र की मांग नहीं की जा सकती.
तृतीय पंथियों को निम्नलिखित में से केवल एक पहचान पत्र बताना होगा.
– मुंबई व राज्य एड्स नियंत्रण संस्था की सूची में नाम – मतदाता सूची में नाम या मतदाता पहचान पत्र
– जिलाधिकारी की तरफ से वितरित किए गए प्रमाणपत्र जिसमें ‘तृतीयपंथी’ का उल्लेख हो
 – सामाज कल्याण विभाग की तरफ से तृतीय पंथी प्रमाणपत्र
-सेल्फ डिक्लेरेशन के बाद राशन कार्ड जारी किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button