Breaking Newsउत्तर प्रदेशलखनऊ
मुर्तजा के थे बेहद खतरनाक इरादे
गोरक्षनाथ मंदिर हमले का आरोपी है मुर्तजा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. गोरक्षनाथ मंदिर पर हमला करने वाला आतंकी अहमद मुर्तजा के इरादे बेहद खतरनाक थे. यूपी एसआईटी के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मुर्तजा बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. गोरक्षनाथ मंदिर पर हमला केवल ट्रायल था. मुर्तजा 2015 में मुंबई आईआईटी से केमिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की थी.
गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात सिपाहियों पर चाकू से हमला करने के आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी के घर से पुलिस को नये सबूत हाथ लगे हैं. जिसके आधार पर वह किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता था. दरअसल मुर्तजा अपने घर की छत पर बीते कुछ दिनों से एयरगन से निशाना लगाना सीख रहा था.
गोरखपुर पुलिस ने बरामद की गई एयरगन और छर्रे यूपी एटीएस को सौंप दिए हैं. आपको बता दें कि मुर्तजा इस समय पुलिस हिरासत में है. उसको सोमवार की रात 8 बजे से 11 अप्रैल की दोपहर 2 बजे तक पुलिस हिरासत में रखा जाएगा. इस दौरान पुलिस और सुरक्षा जांच एजेंसियां अपने तरीके से पूछताछ कर रही हैं.
मुर्तजा ने गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर के साउथ गेट पर रविवार शाम को मंदिर के बाहर सुरक्षा में तैनात पीएसी के दो कॉन्स्टेबल को धारदार हथियारों से हमला कर घायल कर दिया. गोरखनाथ मंदिर नाथ संप्रदाय की सर्वोच्च पीठ है और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस पीठ के महंत हैं.
गौरतलब है कि मुर्तजा से पूछताछ और पड़ताल में जांच एजेंसियों को ये पता चला है कि वह आईएसआईएस से जुड़े वीडियो लगातार देखता था. इसके अलावा कट्टरपंथी मौलाना जाकिर नाइक के भड़काऊ भाषण भी देखता था. सुरक्षा बलों ने पूछताछ में पता लगाया है कि इंटरनेट पर जेहादी वीडियो सर्च करने के दौरान वह कट्टरपंथियों के संपर्क में आया था.
दरअसल उसने जेहादी वीडियो सर्च करने के बाद उसमें कमेंट किये थे. जिसके जरिये वह कट्टरपंथी आतंकियों के समर्थन में आया था. कट्टरपंथियों ने मुर्तजा को जेहादी बनाने के लिये बेहद शातिराना तरीका अपनाया था. इसके अलावा जांच में पता चला है कि मुर्तजा नेपाल जाते वक्त बॉर्डर इलाके में मौजूद मदरसों में भी गया था.