Breaking Newsमुंबईराजनीति

पीएम ने किया मेट्रो परियोजनाओं का लोकार्पण

कुछ लोग नहीं चाहते थे कि ऐसा हो: शिंदे

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. बीकेसी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सामने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे  (CM Eknath Shinde) ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा. शिंदे ने कहा कि जब मोदी ने मेट्रो का भूमिपूजन किया था उस समय, देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री थे, कुछ लोग मोदी के हाथों मेट्रो का उद्घाटन नहीं होने देना चाहते थे. लेकिन नियति के विपरीत कुछ भी काम नहीं करता, मोदी के व्यक्तित्व के कारण कुछ तो है जो हमें ऊर्जा देता है. अगले ढाई साल में हम इस मुंबई का कायापलट होते देखेंगे. (PM inaugurated metro projects)
    विदेशों में भी पीएम के भक्त
 मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि जब मैं विश्व आर्थिक सम्मेलन के लिए दावोस गया था तो वहां सभी केवल प्रधानमंत्री मोदी का नाम लेते थे  कई प्रधानमंत्रियों ने सिर्फ मोदी के बारे में पूछा. उन्होंने यह भी कहा कि मुझे लगा कि दावोस में भी मोदी के भक्त हैं. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विश्वास जताया कि मोदी के नेतृत्व में मुंबई की सूरत बदलेगी. शिंदे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बालासाहेब ठाकरे के बीच हिंदुत्व के विश्वास की ड़ोर थी. बालासाहेब भी विकास को महत्व देते थे. देवेंद्र फडणवीस के कार्यकाल में 315 किमी मेट्रो परियोजना की शुरूआत हुई थी. हमारी सरकार आने पर उसे आगे बढ़ाया. मेट्रो परियोजना के कारण सड़क से 40 लाख वाहन हट जाएंगे. इससे पर्यावरण को भी फायदा होगा.
कुल लोगों ने विश्वासघात किया : फडणवीस 
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (DCM Devendra Fadnvis) ने कहा, कुछ लोगों के विश्वासघात करने के कारण सत्ता चली गई, लेकिन राज्य में एक बार फिर डबल इंजन की सरकार सत्ता में आ गई है. 20 साल तक मुंबई मनपा पर राज करने वालों ने ही फिक्स्ड डिपॉजिट कर अपना घर भरा लेकिन मुंबईकरों को शुद्ध पानी नहीं दे सके. हमने कहा था कि समुद्र में सिवरेज का गंदा पानी नहीं छोड़ा जाना चाहिए. केंद्र से सहयोग मांगा मोदी सरकार ने एक महीने में नॉम्स बना कर दे दिया.लेकिन तीन साल तक इस पर मनपा काम नहीं कर पाई. यह प्रोजेक्ट इसलिए रुका क्योंकि सत्ता में बैठे लोगों को हिस्सेदारी नहीं मिली.
फडणवीस ने कहा कि सड़कों के गड्ढे लोगों को परेशान कर रहे थे. हमने सड़कों का परीक्षण कराया तो पता चला कि हर साल उन्होंने सड़कों का काम किया जा रहा था. इसलिए सभी सड़कों का सीमेंट कांक्रीट किया जा रहा है. जिससे वर्षों तक उसमें पैसा खर्च करने की आवश्यकता ही न पड़े.
 उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं, उनके नेतृत्व में विकास होगा. फडणवीस ने कहा कि धारावी परियोजना में हजारों लोगों का पुनर्वास किया जाएगा. हमें इस परियोजना को पूरा करने में मोदीजी का सहयोग लगेगा. परियोजना के भूमिपूजन के लिए हम आपको आमंत्रित करने आएंगे.

Related Articles

Back to top button