Breaking NewsExclusive Newsलखनऊ

श्रीराम की तरह हमें मोदी-योगी ने गले लगाया

निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद का भावुक बयान

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. उत्तर प्रदेश चुनाव में मिली भारी जीत के बाद पहली बार मीडिया के सामने आये निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद(Sanjay Nishad) ने कहा कि जिस तरह प्रभु श्रीराम चंद्र जी ने निषादराज को गले लगाया उसी तरह मोदी-योगी जी ने हमें गले लगाया है. यह कहते हुए संजय निषाद भावुक हो गए. संजय ने कहा कि हमारा 1 विधायक था. इस बार 11 विधायक चुन कर आये हैं. निषाद पार्टी के चुनाव चिन्ह पर 6 और भाजपा के चुनाव चिन्ह पर पांच विधायक चुन कर आये हैं. संजय ने कहा कि मैं सुनील बंसल को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने समय-समय पर संगठन के रुप में साथ दिया.

मीडिया से बात करते हुए संजय निषाद ने कहा कि मैंने 13 जनवरी 2013 को राजनीतिक संकल्प लिया था
प्रत्याशियों के प्रचार में कोई भेद भाव नहीं किया गया. जिस तरह भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की प्रचार किया उसी तरह हमारे प्रत्याशियों के लिए भी प्रचार किया था.
मैं भारतीय जनता पार्टी को धन्यवाद देता हूं.
  •  मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह,जे पी नड्डा और धर्मेंद्र प्रधान को धन्यवाद देता हूं. भारतीय जनता पार्टी हमारी बड़ी पार्टी है. मैं उनका छोटा भाई हूं.पहले निषाद पार्टी को नालायक़ समझते थे. निषाद ने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी के साथ मर्यादा में रह कर सभी विधायकों के साथ काम करूंगा.
 स्वच्छ छवि के उम्मीदवारों को दें टिकट
मेरी राजनीतिक दलों से अपील है कि अच्छे लोगों को टिकट दें. जिनकी छवि अच्छी हो, मैंने अच्छी छवि के लोगों को टिकट देने का काम किया है.

Related Articles

Back to top button