Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई
अमरावती में उदयपुर की घटना की पुनरावृत्ति?
नूपुर शर्मा के समर्थन में बोलने पर केमिस्ट की हत्या आरोप

सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने की जांच की मांग
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल ( kanhaiyalal) की हत्या के बाद सारा देश सकते में है. कथित रुप से ईश निंदा की आड़ में इस निर्मम हत्या का मामला गरम ही है, इस बीच महाराष्ट्र के अमरावती में इसी तरह की घटना में एक केमिस्ट की हत्या का मामला सामने (Recurrence of Udaipur incident in Amravati) आया है. सूत्रों के मुताबिक मामले की जांच एनआईए ने शुरु कर दी है.भाजपा सांसद एवं पूर्व मंत्री डॉ. अनिल बोंडे ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की माग की है. बोंडे ने इस संदर्भ में अमरावती की पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह से मुलाकात की है.
21 जून की है घटना
अमरावती में पिछले 21 जून को मेडिकल प्रोफेशनल केमिस्ट उमेश कोल्हे की गला काटकर हत्या कर दी गई थी. बताया गया है कि केमिस्ट ने भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता रहीं नूपुर शर्मा के समर्थन में कुछ पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल किए थे. आरोप लग आरहे हैं कि उनकी हत्या धार्मिक उन्माद के तहत की गई है. पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया था.
उदयपुर में हुई जघन्य हत्या से इस मामले को भी जोड़ते हुए मामले की जांच करने के लिए एनआईए की टीम अब अमरावती पहुंच गई है. भाजपा इस हत्याकांड के मास्टरमाइंड का पता लगाने के लिए एसआईटी से जांच कराने की मांग कर रही है. अमरावती में अमित मेडिकल के निदेशक उमेश प्रल्हादराव कोल्हे 21 जून की रात करीब 10 बजे दोपहिया वाहन से घर लौट रहे थे. उनकी पत्नी और उनका 27 वर्षीय बेटा संकेत दूसरे वहां वाहन पर थे. कुछ दूर जाने के बाद हमलावरों ने उमेश पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी. केमिस्ट उमेश के बेटे संकेत ने अमरावती के मुदस्सिर अहमद (22), शाहरुख पठान (25), अब्दुल तौफीक (24), शोएब खान (22) और आतिब राशिद (22) के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिया है.
कोल्हे ने शेयर किया पोस्ट
कोल्हे ने देश में नूपुर शर्मा के विवादित बयान के समर्थन में व्हाट्सएप ग्रुप पर एक पोस्ट शेयर किया था. उस समूह में कुछ मुस्लिम भाई भी थे. यह जानकारी थाने के एक अधिकारी ने दी. इस बार आरोपी इरफान ने पोस्ट देखी और कोल्हे को मारने के लिए पांच लोगों को भेजा. इरफान ने हत्यारों को 10 हजार रुपये देने का वादा किया था. पता चला है कि घटना के बाद सभी को निकालने के इंतजाम कर लिए गए हैं. हत्या के बाद अमरावती पुलिस ने प्रेस नोट जारी किया है. अगर वे यह नहीं कहते हैं कि इस अपराध में कोई धार्मिक दरार होगी, तो उन्हें दंडित किया जाएगा. अपराध की सभी कोणों से जांच की जा रही है और गहन तकनीकी जांच की जा रही है.
कन्हैया के हत्यारों की कोर्ट के बाहर पिटाई
इस बीच राजस्थान में कन्हैया लाल साहू के हत्यारों को कोर्ट से बाहर आते समय वहां जुटे लोगों ने जम कर पिटाई कर दी. पुलिस बड़ी मशक्कत के साथ आरोपियों को बचा कर वैन में बिठा कर ले गई.