Breaking Newsउत्तर प्रदेशलखनऊ

उत्तर प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण का चुनाव आज

9 जिलों की 54 सीटें पर डाले जाएंगे वोट

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के आज वोट डाले जाएंगे. यह चुनाव 9 जिलों की 54 सीटों पर डाले जाएंगे. मऊ,आजमगढ़,गाजीपुर जौनपुर, चन्दौली,वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र जिलें में पड़ेंगे.
यह हैं विधानसभा क्षेत्र
मऊ, घोसी, मधुबन, मुहम्मदाबाद, गोहना (सु), अतरौलिया, गोपालपुर, सगड़ी, मुबारकपुर, आज़मगढ़, निज़ामाबाद, फूलपुर-पवई, दीदारगंज, लालगंज (सु), मेहनगर (सु),  बदलापुर, शाहगंज, जौनपुर, मल्हनी, मुंगरा  बादशाहपुर, मछलीशहर (सु), मड़ियाहू, जफराबाद, केराकत (सु), जखनियां (सु), सैदपुर (सु), गाजीपुर, जंगीपुर, जहूराबाद, मोहम्मदाबाद, जमानिया, मुगलसराय, सकलडीहा, सैयदराजा, चकिया (सु), पिंडरा, अजगरा (सु), शिवपुर, रोहनिया, वाराणसी उत्तर, वाराणसी दक्षिण, वाराणसी कैंट, सेवापुरी, भदोही, ज्ञानपुर, औराई (सु), छानबे (सु), मिर्जापुर, मझवां, चुनार, मड़िहान, घोरावल, राबर्टसगंज, ओबरा (सु) एवं दुद्धी (सु) हैं.
 वाराणसी की शिवपुर और गाजीपुर जिले की जहूराबाद सीट  पर सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर और उनके बेटे चुनाव लड़ रहे हैं. यहां पर बाप-बेटे की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. वाराणसी की सीटों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आजमगढ़ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रतिष्ठा भी दांव पर है. चुनाव आयोग शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

Related Articles

Back to top button