उत्तर मध्य मुंबई लोकसभा सीट पर तीन वर्षा गायकवाड़ ने भरा था नामांकन, जबकि उत्तर पूर्व मुंबई से चुनाव लड़ रहे पांच संजय पाटिल

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. किसी चुनाव में जीत हासिल करने के विरोध कई प्रकार के हथकंडे अपनाते हैं. इन हथकंडों एक यह भी है कि अपने सामने वाले उम्मीदवार के नाम वाले डमी उम्मीदवारों को चुनाव में उतार दिया जाता है. एक समान नाम वाले कई उम्मीदवार होने के कारण मतदाता कन्फ्यूज होकर इनमें से किसी को भी वोट दे देता है. उत्तर मध्य मुंबई सीट पर महागठबंधन की तरफ से कांग्रेस की वर्षा गायकवाड़ उम्मीदवार हैं. लेकिन यहां से दो और वर्षा एकनाथ गायकवाड़ ने नामांकन किया था. शनिवार को पर्चा वापसी के अंतिम दिन इस सीट पर 28 उम्मीदवार मैदान में हैं. जबकि 12 उम्मीदवारों का नामांकन अवैध होने के कारण रद्द कर दिया गया. (Three Varsha Gaikwad had filed nomination for North Central Mumbai Lok Sabha seat, while five Sanjay Patil were contesting from North East Mumbai)
उत्तर मध्य मुंबई सीट पर जिन 12 लोगों का नामांकन अवैध ठहराया गया है उनमें वर्षा भगवान गायकवाड़ और वर्षा महादेव गायकवाड़ भी थीं. वर्षा नाम वाली इन महिलाओं का पर्चा रद्द होने से वर्षा एकनाथ गायकवाड़ ने राहत की सांस ली है. उत्तर मध्य मुंबई में कुल 40 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था जिसमें से 12 का नामांकन रद्द हो गया जबकि 28 उम्मीदवार अब डटे हैं.
लेकिन उत्तर पूर्व मुंबई सीट से चुनाव लड़ रहे संजय दीना पाटिल वर्षा गायकवाड़ की तरह इतने भाग्यशाली नहीं रहे. उत्तर पूर्व मुंबई सीट पर संजय पाटिल के नाम वाले कुल पांच उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. उत्तर पूर्व मुंबई में 20 नामांकन वैध पाए गए जबकि 14 आवेदन अवैध ठहराया दिए गए.
यहां पर भाजपा के मिहिर कोटेचा के खिलाफ प्रमुख रुप से महागठबंधन के संजय दीना पाटिल (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) हैं. संजय बंडू पाटील (नेशनल पीपल्स पार्टी), संजय देशपांडे (रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया), संजय निवृत्ती पाटील (समता पार्टी), संजू मारुति पवार ( महाराष्ट्र विकास आघाड़ी) चुनावी मैदान में बने हुए हैं. वहीं संजय पांडुरंग पाटील (निर्दलीय), संजय महादेव पाटील (निर्दलीय) का नामांकन अवैध हो गया.




