
Fire Brigade Accident : मुंबई में आये दिन लगने वाली आग से जानमाल का नुकसान होता है. आगजनी के दौरान इमारत में फंसे लोगों को निकालने के लिए फायर ब्रिगेड नागरिकों को प्रशिक्षित करता है. माटुंगा में ऐसे ही मॉक ड्रिल के ( Mock Drill Firefighters injured)दौरान फायर ब्रिगेड का फायर इंजन दुर्घटना ग्रस्त होने से 3 जवान बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सायन अस्पताल में भर्ती किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार माटुंगा पूर्व स्थित भाऊ दाजी रोड पर श्री सिद्धी बिल्डिंग में मॉक ड्रिल आयोजित किया गया था. फायर ब्रिगेड के अधिकारी लोगों को आग के दौरान बचाव के गुर सिखा रहे थे. तभी मॉक ड्रिल के समय ही पानी का प्रेशर बढ़ने से फायर इंजन आगे सरक गया जहां खड़े दूसरे वाहन के जवान दब कर जख्मी (Firefighters injured In Mumbai) हो गए.
मुंबई फायर ब्रिगेड चीफ हेमंत परब ने बताया पानी का दबाव बढ़ने से वाहन आगे की तरफ सरक गया. वहां खड़े अन्य वाहनों के जवानों को टक्कर मार दिया. इस दुर्घटना में वाहन चालक सदाशिव धोंडिबा कर्वे (53) गंभीर रूप से घायर हो गए. उनके अलावा चंचल भीमराव पगारे और निवृत्ती सखाराम इंगवले दो और जवान घायल हैं. सभी को इलाज के लिए सायन अस्पताल में भर्ती किया गया है.