Breaking Newsफायर सेफ्टीमुंबई

Sakinaka Fire Update: राजश्री हार्डवेयर की दुकान में भीषण आग,आग में झुलसकर दो युवकों की मौत

आग बुझाने में फायर ब्रिगेड को मिली सफलता

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. अंधेरी पूर्व साकीनाका मेट्रो स्टेशन Sakinaka Fire at Rajshree Hardware Shop) के पास रात में लगी भीषण आग को फायर ब्रिगेड युद्ध को आग बुझाने में सफलता मिली है. इस आग में घायल दो व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया था जहां दोनों को उसे मृत घोषित कर दिया गया.
जिस हार्डवेयर में आग लगी थी उसमें पेंट आदि रखे होने के कारण आग विकराल हो गई. जिसे बुझाने में समय लग रहा है. अधिकारी के अनुसार फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.
   कमरे में सो रहे थे 10 लोग 
 फायर ब्रिगेड के अनुसार तीन मंजिला घर में रात में आग लग गई. जिस समय आग लगी उपर नीचे मिला कर वहां 10 लोग सो रहे थे. आठ लोगों ने पीछे से कूद कर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे. दो लापता में से एक को मृत घोषित कर दिया गया है. एक मिसिंग व्यक्ति की खोज की जा रही है. इस आग में राकेश गुप्ता (22) और गणेश सबाराम देवासी (23)  नामक युवकों की मृत्यु हो गई है.
 चीफ अधिकारी मुंबई फायर ब्रिगेड संजय मांजरेकर ने बताया कि आग को कंट्रोल कर लिया गया है. एक व्यक्ति जिसे मिसिंग बताया गया है जवान दीवार तोड़ कर उसकी तलाश कर रहे हैं. आग को चारों तरफ से नियंत्रित कर लिया गया है. उसे फैलने से रोक दिया गया है. जल्द ही बुझा दी जाएगी. आग क्यों लगी इसकी जांच की जाएगी.

Related Articles

Back to top button