फर्जी लाडकी बहिनों की शुरू हुई जांच, बैंकों को दिए गए निर्देश, महिला बाल कल्याण मंत्री आदिती तटकरे ने दी जानकारी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना का फर्जी तरीके से लाभ लेने वाली लाडकी बहनों की राज्य सरकार ने जांच शुरू कर दी है. इस बारे में सभी बैंकों को निर्देश दिए गए हैं. महिला बाल कल्याण विकास मंत्री आदिती तटकरे ने आज यह जानकारी दी. (Investigation of fake Ladki Behan case started, instructions given to banks, Women and Child Welfare Minister Aditi Tatkare gave information)
विधानसभा चुनाव से ठीक पहले शुरू की गई इस योजना का महायुति के तीनों दलों को चुनाव में बड़ा फायदा मिला था. लाडकी बहिनों ने महायुति को खुल कर वोट दिए. राज्य में सरकार गठन के बाद पता चला कि इस योजना का कुछ लाडकी बहनों ने अनुचित लाभ उठाया है. अब ऐसे फर्जी बहनों की जांच के बाद उन पर कार्रवाई की जाएगी.
लाखों महिलाओं को लाडकी बहिन योजना का लाभ मिला. सरकार के पास आई शिकायतों में बड़े पैमाने पर महिलाओं ने योजना का गलत फायदा उठाया है. राज्य सरकार को इस संदर्भ में मिली शिकायत के बाद अब जांच शुरू कर दी गई है. महिला एवं बाल कल्याण मंत्री अदिति तटकरे ने बताया कि सरकार की ओर से इस बारे में सभी बैंकों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.
सभी आवेदनों की होगी जांच
महिला एवं बाल कल्याण विभाग को ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन’ योजना को लेकर पांच तरह की शिकायतें मिली हैं. इसलिए उन आवेदनों की विभिन्न और अलग-अलग मानदंडों पर जांच की जाएगी. कुछ शिकायतें स्थानीय प्रशासन की ओर से आई हैं. वहीं लाभार्थी महिलाओं ने सरकार को पत्र लिखकर योजना का अनुचित लाभ लेने की शिकायत की है. प्राथमिक जांच में पता चला है कि बहुत महिलाएं अपात्र होने के बाद भी योजना का फायदा उठाया है. बैंक इन आवेदनों का दोबारा सत्यापन करेंगे.
आदिती तटकरे ने कहा कि सभी प्राप्त शिकायतों वाले आवेदनों का दुबारा सत्यापन किया जाएगा, हालांकि ऐसा करते समय मूल जीआर में कहीं भी कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.
इन आवेदनों की होगी जांच
1) जिन महिलाओं की आय ढाई लाख से अधिक है, लेकिन योजना का लाभ ले रही हैं.
2) जिन महिलाओं के घर चार पहिया वाहन है और वे इस योजना से लाभ ले रही हैं.
3) एक ही महिला द्वारा दायर दो आवेदनों की भी जांच की जाएगी.
4) शादी के बाद महाराष्ट्र राज्य से दूसरे राज्यों में चले जाने वाले आवेदनों का सत्यापन और जांच की जाएगी.
5) आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों में नाम में विसंगति वाले आवेदनों का सत्यापन किया जाएगा,
6) जिन्होंने योजना का लाभ लिया है अब तक मिले सभी पैसे सरकार को वापस करने होंगे.